Movies Releasing In November 2022: नवंबर में रिलीज होंगी ये धमाकेदार फिल्में, देखें लिस्ट
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar1423043

Movies Releasing In November 2022: नवंबर में रिलीज होंगी ये धमाकेदार फिल्में, देखें लिस्ट

Film Releasing in November 2022: बॉलीवुड के लिए त्योहारों का सीजन काफी सुस्त रहा है. बॉक्स ऑफिस पर बहुत सी हिंदी फिल्में खास कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन मूवीज लवर्स के लिए नवंबर का महीना काफी धमाकेदार होने वाला है. इस महीने एक दो नहीं बल्कि 10 से ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

Movies Releasing In November 2022: नवंबर में रिलीज होंगी ये धमाकेदार फिल्में, देखें लिस्ट

पटना: Film Releasing in November 2022: बॉलीवुड के लिए त्योहारों का सीजन काफी सुस्त रहा है. बॉक्स ऑफिस पर बहुत सी हिंदी फिल्में खास कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन मूवीज लवर्स के लिए नवंबर का महीना काफी धमाकेदार होने वाला है. इस महीने एक दो नहीं बल्कि 10 से ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसमें अजय देवगन, वरुण धवन,  कैटरीना कैफ से लेकर राजकुमार राव तक की फिल्में आपके लिए एंटरटेनमेंट का डबल डोज लेकर हाजिर हैं.

अगर आप हिंदी फिल्मों के दीवाने हैं तो यहां हम आपको नवंबर के महीने में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.

फोन भूत (Phone Bhoot)

कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर 'फोन भूत' 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह एक 'हॉरर कॉमेडी' फिल्म है जिसमें कैटरीना पहली बार भूत अवतार में नजर आएंगी.

डबल एक्सल ( Double XL)

हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'डबल एक्सएल' फिल्म 4 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.

मिली (Mili)

जान्हवी कपूर (Janhavi Kapoor) स्टारर 'मिली' भी 4 नवंबर को ही रिलीज होगी, जान्हवी इस बार कैटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा को टक्कर देने वाल हैं. इसके अलावा नीतिश राय के निर्देशन में बनी 'रामराज्य (Ramrajya)', राहुल देव की 'धूप छांव' भी 4 नवंबर को रिलीज हो रही है.

यशोदा (Yashoda)

साउथ की सुपरस्टार अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु की फिल्म 'यशोधा' हिंदी, कन्नड़ मलयालम और तमिल भाषा में 11 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

11 नवंबर को तीन और फिल्में रिलीज

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी स्टारर फिल्म 'ऊंचाई (Uunchai)' 11 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. इसके अलावा इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा (Yodha) भी रिलीज होगी. वहीं गजराज राव की (Gajraj Rao) की फिल्म थाई मसाज (Thai Massage) भी इसी दिन रिलीज होगी.

दृश्यम- 2 (Drishyam-2)

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दृष्यम' के नेक्स्ट पार्ट 'दृष्यम 2' का इंतजार खत्म होने जा इस महीने खत्म होने रहा है. यह फिल्म 18 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है.

भेड़िया (Bhediya)

वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया'25 नवंबर को रिलीज होगी. भेड़िया भी 'हॉरर कॉमेडी' जॉनर की फिल्म बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati 14: पूर्णिया की अंजलि कुमारी ने KBC 14 में जीते 50 लाख रुपये, बताया कैसे टूटा उनका घर

Trending news