Gold Price Today: बिहार में सोने के दामों में बढ़ोत्तरी, जानें आज का रेट
Advertisement

Gold Price Today: बिहार में सोने के दामों में बढ़ोत्तरी, जानें आज का रेट

Gold-Silver Price Today 02 December 2022: वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमत में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है. भारतीय बाजार में एक बार फिर से सोने के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बिहार में भी आज सोने के भाव में बढोत्तरी हुई है.

(फाइल फोटो)

Patna: Gold-Silver Price Today 02 December 2022: वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमत में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है. भारतीय बाजार में एक बार फिर से सोने के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बिहार में भी आज सोने के भाव में बढोत्तरी हुई है. पटना में आज 10 ग्रााम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 220 रुपए बढ़कर 48,800 रुपए हो गया है. वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव कल के मुकाबले 210 रुपए बढ़कर 53,230 पर आज खुला है.

आमतौर पर 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है.

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध

24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी.

23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी. 

22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी.

21 कैरेट का सोना  87.5 फीसदी.

18 कैरेट का सोना  75 फीसदी.

17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी. 

14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी.

9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी.

ग्राहक खरीददारी के समय रखें इन बातों का ध्यान

ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें. इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है. कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 2 December: शुक्रवार के दिन तुला राशि के लोग कामकाज में न लें रिस्क, जानें अपनी राशि का हाल

Trending news