Bihar Government Buying Aircraft: विजय सिन्हा और सुशील मोदी के वार पर सीएम नीतीश का पलटवार, हेलिकॉप्टर खरीद पर क्या बोले सीएम
Advertisement

Bihar Government Buying Aircraft: विजय सिन्हा और सुशील मोदी के वार पर सीएम नीतीश का पलटवार, हेलिकॉप्टर खरीद पर क्या बोले सीएम

Bihar Government Buying Aircraft: गुरुवार को सीएम नीतीश तख्त श्री हरमंदिर साहब गुरुद्वारा पहुंचे थे. यहां मत्था टेकने के बाद उन्होंने मीडिया से बात भी की. इस बातचीत के दौरान जब उनसे हेलिकॉप्टर खरीद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि , "ये सब के हित में है.

Bihar Government Buying Aircraft: विजय सिन्हा और सुशील मोदी के वार पर सीएम नीतीश का पलटवार, हेलिकॉप्टर खरीद पर क्या बोले सीएम

पटनाः Bihar Government Buying Aircraft: जहरीली शराब मामले के बाद बिहार सरकार में सियासत के लिए नए मु्द्दे की एंट्री हो गई है. इस बार मुद्दा बना है, बिहार सरकार का हेलिकॉप्टर खरीद मामला, जिसे कैबिनेट ने हाल ही में मंजूरी दी है. अगले तीन महीने में IAircrafts खरीदने की ये प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस प्रकरण के सामने आने के बाद से भाजपा लगातार बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है.इसे लेकर सीएम नीतीश ने भी पलटवार किया है. 

सीएम नीतीश ने किया पलटवार
गुरुवार को सीएम नीतीश तख्त श्री हरमंदिर साहब गुरुद्वारा पहुंचे थे. यहां मत्था टेकने के बाद उन्होंने मीडिया से बात भी की. इस बातचीत के दौरान जब उनसे हेलिकॉप्टर खरीद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि , "ये सब के हित में है.

हमें आश्चर्य लगता है कि कौन क्या बोल रहा है. पहले ये लोग बोलते थे कि अपना विमान खरीदना चाहिए." उन्होंने कहा कि 'पहले यह लोग हेलीकॉप्टर और जेट खरीदने की बात करते हैं और अब वह इसका विरोध कर रहे हैं.  जेट पहले से खरीदे हुए हैं. उनको ट्रेनिंग के लिए रखा गया है. सब पागलपन है, हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या बोलता है.''

विजय सिन्हा ने कही ये बात
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि 'ये खरीद सुपर सीएम के पिता के दबाव में हो रही है. नीतीश कुमार चक्रव्यूह में फंसते जा रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार को कहा गया कि आपको देश भ्रमण करना है क्योंकि आपको प्रधानमंत्री बनना है. जनता की गाढ़ी कमाई 350 करोड़ जेट विमान और हेलीकॉप्टर में लगा रहे हैं. पहले से दो-दो है. उसकी मरम्मत या लीज पर लेकर यह काम चलाते. इनके मेंटिनेंस पर भी करोड़ों खर्च होंगे. सारी तैयारी हो चुकी है, मार्च तक सीएम नीतीश कुर्सी छोड़ देंगे. ये इस खरीदे विमान का उपयोग नहीं कर पाएंगे.'

सुशील मोदी ने कसा तंज
इसके अलावा सुशील मोदी ने कहा कि '250 करोड़ के जेट विमान का उपयोग बिहार में नहीं होगा क्योंकि कुछ ही रनवे हैं जहां जेट उतर सके.

2024 में उनकी(नीतीश कुमार) PM बनने की इच्छा जो पूरी नहीं होगी, उसके लिए देश में घुमने के लिए ये खर्च हो रहा है. क्या ये तेजस्वी यादव को गिफ्ट करने के लिए खरीदा जा रहा है'

 

Trending news