Bihar Corona News: फोर्ड हॉस्पिटल में फिलहाल 130 मरीज भर्ती हैं, जिन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है.
Trending Photos
Patna: बिहार में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. आए दिन लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान गवा रहे हैं. ऐसे में चिंताजनक बात यह है कि इस गंभीर स्थिति के बीच पटना के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर और जरूरी दवाओं का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हालत यह है कि बेड और दूसरी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहते हुए भी अस्पताल मरीजों को भर्ती करने से इंकार कर रहे हैं.
ऐसा ही एक नजारा पटना के फोर्ड हॉस्पिटल में देखने को मिल रहा है. इस हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म होने की स्थिति पर है. जिसकी वजह से यहां भर्ती मरीज के परिजनों को अपने मरीज को ले जाने के लिए कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Patna: कोरोना से बचाव के लिए ऑटो-बस में चला जांच अभियान, 197 वाहन के कटे चालान, 37 जब्त
जानकारी के अनुसार, फोर्ड हॉस्पिटल में फिलहाल 130 मरीज भर्ती हैं, जिन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है. साथ ही ऑक्सीजन आपूर्ति न होने से भर्ती मरीजों की जान खतरे में है.
ऐसे में सरकार भले ही ऑक्सीजन की कमी पूरी होने का दावा करे लेकिन हकीकत क्या है ये तो अस्पताल की हालत खुद बयां कर रही है. प्रदेश में कोरोना के मरीजों की जान किस तरह से ऑक्सीजन के चक्कर में फंसी है इसका अंदाजा हॉस्पिटल की हालत देख कर ही लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा 'CM इतने असहाय-डरपोक क्यों?'
हर दूसरे, तीसरे घंटे शहर के किसी ना किसी अस्पताल में सिलेंडर का संकट उत्पन्न हो रहा है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी समस्या का मुक्कमल समाधान नहीं हो रहा है.