जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है, मंगलवार को पप्पू यादव ने राजधानी सहित यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर लोगों की मदद की. साथ ही उनको कुछ आर्थिक सहायता भी की.
Trending Photos
दिल्ली: पूरी दुनिया इस समय वैश्विक आपदा बन चुकी नोवेल कोरोना वायरस (Coronavirus) से ग्रसित है. भारत में भी इस बीमारी ने अपने पैर तेजी से पसार लिए हैं और नतीजन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
वहीं, यूपी-बिहार के भारी संख्या में लोग रोजी-रोटी के चक्कर में दूसरे प्रदेशों में काम करते हैं और इसी के सहारे वो अपने परिवार का जीवनयापन करते हैं. लेकिन लॉकडाउन के कारण काम बंद होने की वजह से उनके सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है, इसलिए वह पलायान करने को मजबूर दिख रहे हैं.
ऐसे में, जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है, मंगलवार को पप्पू यादव ने राजधानी सहित यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर लोगों की मदद की. साथ ही उनको कुछ आर्थिक सहायता भी की.
इस दौरान, पप्पू यादव लोगों के बीच पहुंचे और उनकी समस्या जानी. इसके बाद जेएपी (JAP) प्रमुख ने उन लोगों की आर्थिक मदद की. वहीं, पप्पू यादव ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सबको साथ मिलकर लड़ना है. साथ ही गरीबों-मजदूरों की मदद करनी हैं.
उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी लगातार हरसंभव कोशिश जरुरतमंदों की करने में जुटी है, ताकि इस आपदा के समय किसी भी गरीब को दिक्कत न हो. इसके साथ ही जेएपी चीफ ने कहा कि जेब में पैसे रहने से बहुत से काम हो जाते हैं, इसके जरिए लोग खाने-पीने के साथ अपना किराया भी जाने का दे सकते हैं, इसलिए आज थोड़ा बहुत आर्थिक सहयोग किया है.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से इससे पहले भी बिहार के विभिन्न जिलों में मास्क और साबुन मुफ्त में बांटे गए हैं और यह काम आगे भी जारी रहेगा. साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि सरकार को राजनीतिक बयानबाजी करने के बजाए शांति के साथ धरातल पर काम करना चाहिए.
पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के द्वारा दिल्ली के आनंद विहार, बदरपुर, नांगलोई, नजफगढ़ समेत कई इलाकों में राशन मुहैया कराने का भी काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया इस समय धैर्य बनाए रखें ताकि इस वैश्विक आपदा से निपटा जा सके.
गौरतलब है कि सरकार लगातार समाज के संपन्न लोगों से अपील कर रही है कि वो इस आपदा के समय आगे आए और जरुरतमंदों की मदद करें. हालांकि, सरकार की इस अपील का सार्थक असर लगातार देखने को मिल रहा हैं.