मुजफ्फरपुर में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, एक लाख कैश समेत ले उड़े लाखों के सोने चांदी के जेवर
Advertisement

मुजफ्फरपुर में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, एक लाख कैश समेत ले उड़े लाखों के सोने चांदी के जेवर

मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौली धरमदास की है जहां रविवार को नरेंद्र कंचन जो मूल रूप से मनियारी थाना क्षेत्र के माडीपुर के रहने वाले हैं और तकरीबन 10 सालों से सदर थाना क्षेत्र के मझौली धरमदास में अपना मकान बनाकर रह रहे हैं.

मुजफ्फरपुर में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, एक लाख कैश समेत ले उड़े लाखों के सोने चांदी के जेवर

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोर लगातार घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौली धरमदास की है जहां एक बार फिर चोरों ने रविवार की देर रात एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों का माल समेट कर फरार हो गए हैं.

मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौली धरमदास की है जहां रविवार को नरेंद्र कंचन जो मूल रूप से मनियारी थाना क्षेत्र के माडीपुर के रहने वाले हैं और तकरीबन 10 सालों से सदर थाना क्षेत्र के मझौली धरमदास में अपना मकान बनाकर रह रहे हैं. वहीं वह रविवार को अपने पूरे परिवार के साथ गांव में हो रहे एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए गए थे. इस दौरान देर रात चोरों ने उनके घरों के मुख्य द्वार का ताला काट घर में प्रवेश कर गए और घर में रखे एक लाख रुपये कैश समेत सोने और चांदी के आभूषण ले फरार हो गए. जिसके बाद सोमवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा पूरे मामले की सूचना इनको दी गई.

बता दें कि मामले की सूचना सदर पुलिस को दी वही सूचना पर पहुंची. सदर थाना की पुलिस ने बताया कि पीड़ित के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि देर रात चोरों के द्वारा इनके घर में चोरी हो गई है. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचा गया मामले की जांच की गई और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इनपुट- मणितोष कुमार

Trending news