डबल मर्डर से थर्राया धनहा, एक ही रात महिला व पुरूष की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar1726724

डबल मर्डर से थर्राया धनहा, एक ही रात महिला व पुरूष की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SDH भेजा गया है. दोनों हत्या तेज धारदार हथियार से की गई है. इसके पहले भी जिस व्यक्ति की हत्या हुई है उसके भी सिर में तेज धार हथियार से मारा गया था. पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है.

डबल मर्डर से थर्राया धनहा, एक ही रात महिला व पुरूष की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या

बगहा: बगहा से है जहां धनहा में दो व्यक्ति एक महिला और एक पुरुष की चाकू से गोंदकर डबल मर्डर कर दिया गया है. बता दें कि मृत दोनों लोग भसुर और भवे हैं. मृत पुरुष की पहचान धनहा थाना के मुसहरी बैरा बाजार निवासी पहवारी यादव (80) के रूप में हुई है. वहीं महिला की पहचान झलरी देवी 75 के रूप में हुई है.

दरअसल, दोनों लोग रात को सो रहे थे, तभी 11:30 बजे रात के करीब किसी अज्ञात अपराधियों द्वारा दोनों की हत्या कर दी गई है. बता दें कि लगभग 10 दिन पहले इसी तर्ज पर इसी गांव के एक व्यक्ति लक्ष्मी यादव चाकू से सर पर सोने के दरमियान वार किया गया था. जिनका गोरखपुर में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई थी.

इस मामले में धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SDH भेजा गया है. दोनों हत्या तेज धारदार हथियार से की गई है. इसके पहले भी जिस व्यक्ति की हत्या हुई है उसके भी सिर में तेज धार हथियार से मारा गया था. पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है. हालांकि मामले में कोई भी पूर्व से विवाद या जमीनी विवाद नहीं है. ऐसे में इन हत्याओं के पीछे लोग साइको किलर की भी संभावना जता रहे हैं.

इनपुट - इमरान अजीजी 

ये भी पढ़िए-  Acupressure Therapy: हाथ और पैरों की ये थेरेपी आपको रखे निरोग, बस करना होगा ये सरल काम

 

Trending news