निशिकांत दुबे के बयान पर शुरू हुआ सियासी घमासान, सोरेन सरकार के मंत्री ने साधा निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1203572

निशिकांत दुबे के बयान पर शुरू हुआ सियासी घमासान, सोरेन सरकार के मंत्री ने साधा निशाना

रांचीः गोड्डा से सांसद और भाजपा नेता निशिकांत दुबे द्वारा झारखंड सरकार को लेकर किए गए ट्वीट के बाद बवाल बढ़ गया है.इसको लेकर झामुमो और कांग्रेस के न्ता हमलावर हो गए हैं.

(फाइल फोटो)

रांचीः गोड्डा से सांसद और भाजपा नेता निशिकांत दुबे द्वारा झारखंड सरकार को लेकर किए गए ट्वीट के बाद बवाल बढ़ गया है.इसको लेकर झामुमो और कांग्रेस के न्ता हमलावर हो गए हैं. हालांकि लगातार जारी ईडी की झारखंड में कार्रवाई के बाद से ही यहां सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है. 

निशिकांत दुबे के ट्वीट पर झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि निशिकांत दुबे की अगर चले तो निशिकांत दुबे पूरे झारखंड मुक्ति मोर्चा महागठबंधन को एकदम बिना किसी नोटिस वारंट के सब को जेल पहुंचाने में पीछे नहीं हटेंगे. इन्हें गोड्डा के विकास का मैंडेट दिया गया है और यह वहां से भटक कर इस तरह के उलूल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं. इन्हें अपने पद से इस्तीफा देकर पीएम मोदी को कहना चाहिए कि ईडी का पदाधिकारी बना दे, ताकि और अच्छे से जांच हो सके.

ये भी पढ़ें- AIMIM के विधायक इज़हार असफ़ी ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में दिया बयान, मचा घमासान

उन्होंने आगे कहा कि ये सब कुछ जानते हैं कि कब क्या होगा. खासकर निशिकांत दुबे जिन मामलों की बात कर रहे हैं. वह सारे मामले इनकी सत्ता के समय के हैं अगर इनमें हिम्मत है, ईडी में हिम्मत है तो सारी चीजों से पर्दा हटाए की कौन घोटाले कब हुए. जनता ने 17 साल भाजपा को मौका दिया और सिर्फ सिर्फ भाजपा ने इस राज्य को लूटने का काम किया. आज जब यहां की जमीनी सरकार बनी है और यहां की जनता के लिए सरकार काम कर रही है तो इनको नागवार गुजर रहा है और निशिकांत एक एजेंट के रूप में यह काम कर रहे हैं. इन पर मुकदमा होना चाहिए यह इस तरह के बयानबाजी करते हैं कि ईडी का अगला स्टेप क्या होगा, निर्वाचन आयोग का अगला स्टेप क्या होगा. 

राज्य की जनता सबकुछ देख रही है और सब कुछ समझ रही है. एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत राज्य सरकार को बदनाम करने का और विकास को बाधित करने का कार्य केंद्र सरकार कर रही है. यह सब कुछ राज्य की जनता देख रही है और समय आने पर माकूल जवाब देगी. हमारी चुनी हुई सरकार है जनता ने हमें मौका दिया है और जनता का हम काम कर रहे हैं. जनता के अंतिम पंक्ति तक हम पहुंच रहे हैं. जब इन्हें मौका मिला तो झारखंड को सोने की चिड़िया समझ कर इसको लूटने का काम किया.

वहीं निशिकांत दुबे के बयान पर कार्रवाई सब पर हो इस पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि एक पूरी तरह से पारदर्शी जांच होनी चाहिए और जो दोषी हैं और जो लोग किसी भी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ निशिकांत दुबे पर भी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि वह भविष्यवक्ता हैं. उन पर एक आपराधिक मुकदमा दायर करना चाहिए कि उनको कैसे जानकारी रहती है और किस तरीके से बयानबाजी करते हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार किसी भी जांच के लिए तैयार है. राज्य में जितने भी भ्रष्टाचार हुए हैं उसकी जनक भाजपा और पिछली सरकार रही है. जहां भी जांच का दायरा बढ़ेगा पिछली सरकार के सभी मंत्री मुख्यमंत्री दायरे में आएंगे हमारे ऊपर एक भी नहीं आएगा.

वहीं सरयू राय के बयान की ईडी क्या पिछले सरकार पर हाथ डालने की जरूरत करेगी, इस पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सरयू राय आईना दिखाने का कार्य करते हैं. जो जांच चल रही है अगर वह जांच सही दिशा में जाए तो पिछली सरकार कटघरे में खड़ी हो जाएगी. मनरेगा घोटाला कब हुआ यह सब पूर्ववर्ती सरकार में किया गया है और जबरदस्ती हमारे ऊपर मोड़ने का कार्य किया जा रहा है.

Trending news