सर्वे करने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस पहुंची तो बची जान
Advertisement

सर्वे करने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस पहुंची तो बची जान

किसी तरह से एक महिला और एक पुरुष कर्मचारी घटनास्थल से जान बचाकर निकले और जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह सभी कर्मचारियों को वहां से बाहर निकाला. 

सर्वे करने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस पहुंची तो बची जान

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर के जुगसलाई गद्दी मोहल्ला में बिजली चोरी को लेकर सर्वे करने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट करने की घटना हुई है. स्थानीय लोगों ने सर्वे करने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों को घेर लिया और उनसे बिजली का मीटर भी छीन लिया. 

मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कर्मचारियों को निकाला बाहर 
किसी तरह से एक महिला और एक पुरुष कर्मचारी घटनास्थल से जान बचाकर निकले और जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह सभी कर्मचारियों को वहां से बाहर निकाला. 

ये है पूरा मामला 
इस मामले की जानकारी देते हुए बिजली विभाग के एसडीओ इमरान मुर्तजा ने बताया कि रांची मुख्यालय के आदेश के बाद टीम सर्वे कर रही थी. इस दौरान महिला कर्मचारी फरीदा, हेड इलेक्ट्रीशियन सुलतान, ताना भगत के अलावा अन्य कर्मचारियों ने देखा कि कंज्यूमर नंबर जी-4178 के घर से बिजली के पोल में हुकिंग कर बिजली की चोरी की जा रही है. जब उन्होंने उपभोक्ता सलाम गद्दी से इस बारे में बात करनी चाही तो सलाम के घरवालों ने कर्मचारियों को घेर लिया. 

दो कर्मचारी किसी तरह से अपनी जान बचाकर निकले 
कर्मचारियों को घेरकर उनके साथ मारपीट की जाने लगी. इस बीच कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी गई. थोड़ी ही देर में वहां लगभग 40 से 50 की संख्या में लोग पहुंचे और कर्मचारियों को घेरकर बंधक बना लिया व कहने लगे कि किसी को जाने नहीं देंगे. महिला कर्मचारी फरीदा और ताना भगत किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला. 

कर्मचारियों को एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया
बता दें कि मारपीट करने वाले लोगों ने कर्मचारियों से बिजली मीटर भी छीन लिया था. वहीं, कर्मचारियों को एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. एसडीओ ने कहा कि वे एसएसपी से मिलकर इस मामले की शिकायत करेंगे. उन्होंने बताया कि इलाके में हुकिंग कर बिजली की चोरी की जाती है.

(इनपुट-आशीष कुमार तिवारी)

Trending news