Happy Birthday Virat: विराट ने दिया धोनी को उनके शानदार करियर का श्रेय, बताया-किस तरह से माही ने की थी मदद
Advertisement

Happy Birthday Virat: विराट ने दिया धोनी को उनके शानदार करियर का श्रेय, बताया-किस तरह से माही ने की थी मदद

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. वो अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म दिल्ली में हुआ था.

Happy Birthday Virat: विराट ने दिया धोनी को उनके शानदार करियर का श्रेय, बताया-किस तरह से माही ने की थी मदद

Ranchi: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. वो अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म दिल्ली में हुआ था. उनके जन्मदिन पर आये जानते हैं, उनके और धोनी के बीच के खास रिश्ते को: 

धोनो को दिया था क्रेडिट 

अपने करियर को लेकर दिए गए एक इंटरव्यू में विराट ने कहा था कि करियर की शुरुआत में उनकी टीम में जगह को लेकर संशय बना रहता था लेकिन धोनी को उनके टैलेंट और एबिलिटीज पर पूरा भरोसा था. वो हमेशा वो मुझे गाइड करते थे और हमेशा मौके देते थे. उन्होंने मुझे पूरा समय और मौका दिया, ताकि मैं क्रिकेटर के तौर पर आगे आ सकूं. उन्होंने कई बार मुझे टीम से ड्रॉप होने से भी बचाया था. 

कुछ इस तरह का रहा है करियर 

अगर विराट के करियर की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 96 टेस्‍ट मैच खेले, जिसमें 27 शतक और इतने ही अर्धशतकों की मदद से 7765 रन बनाए है. इस दौरान  उनका औसत 51.08 का रहा रहा है. वनडे ने कोहली ने अब तक 254 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें 43 शतक और 62 अर्धशतकों की मदद से 12169 रन बनाए हैं. वनडे में कोहली की औसत 56.50 का है. इसके अलावा कोहली 93 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने 29 अर्धशतकों की मदद से 3225 रन बनाए. इस दौरान उनकी औसत 52.01 की रही.

 

Trending news