झारखंड: किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए उन्हें पशुपालन से जोड़ रही है सरकार
Advertisement

झारखंड: किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए उन्हें पशुपालन से जोड़ रही है सरकार

सरकार की योजनाओं से जुड़कर किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आ रहा है. 

झारखंड: किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए उन्हें पशुपालन से जोड़ रही है सरकार

झारखंड में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए रघुवर सरकार हरसंभव कोशिश में जुटी है. सरकार की योजनाओं से जुड़कर किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आ रहा है. वहीं, हजारीबाग में पशुपालन पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है. 

दरअसल रघुवर सरकार किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए आधुनिक खेती के साथ-साथ पशुपालन से भी जोड़ रही है और इसके लिए सब्सिडी पर गाय भी उपलब्ध कराई जा रही है.

बैंक के माध्यम से बीपीएल परिवार की महिलाओं को यह सुविधा दी गई है साथ ही अन्य लोगों को दो से लेकर 10 गायों तक के लिए लोन उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही मिल्क फेडरेशन की स्थापना कर पशुपालकों के यहां से दूध संग्रह की भी व्यवस्था की गई है जिससे पशुपालकों को दूध बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ता है. 

पशुपालकों को गव्य विकास विभाग की तरफ से प्रशिक्षण भी दिया जाता है जिससे नए लोग भी इस रोजगार में आ सके और पशुधन की जानकारी लेकर अपना कारोबार बढ़ा सकें.

रघुवर सरकार के प्रयास से काफी संख्या में किसान पशुपालन से जुड़ रहे हैं और सरकारी योजनाओं की मदद से आगे बढ़ रहे हैं उम्मीद है जल्द ही दूध उत्पादन में हजारीबाग झारखंड का नंबर वन जिला बन जाएगा.

(Exclusive Feature)