शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए जमशेदपुर के अधिकारियों का बड़ा कदम, स्कूलों को लिया 'गोद'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1398099

शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए जमशेदपुर के अधिकारियों का बड़ा कदम, स्कूलों को लिया 'गोद'

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न व्यवधानों के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने में मदद के लिए 187 सरकारी स्कूलों को "गोद" लिया है.

 (फाइल फोटो)

Jameshedpur: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न व्यवधानों के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने में मदद के लिए 187 सरकारी स्कूलों को "गोद" लिया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. 

जिले के एक-एक माध्यमिक विद्यालय को लिया गोद

जिले की उपायुक्त विजया जादव ने 'अबुआ आसद्र' (हमारा स्कूल) पहल के तहत जिले के पटमदा, घाटशिला, डुमरिया और बहरागोड़ा में एक-एक माध्यमिक विद्यालय को गोद लिया है. इस पहल के हिस्से के रूप में स्कूलों को 'गोद' लेने वाले अन्य लोगों में अतिरिक्त जिलाधिकारी (कानून व्यवस्था) नंदकिशोर लाल, अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन अधिकारी दिनेश राजन और जिला जनसंपर्क अधिकारी रोहित कुमार भी शामिल हैं. 

अधिकारी ने कहा कि अबुआ असद्र को शुरू करने का उद्देश्य कल्याणकारी योजनाओं को लागू करके सरकार द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और छात्रों के सीखने के तरीकों में रचनात्मक बदलाव लाना है. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है कि छात्र 90 प्रतिशत उपस्थिति हासिल करें, त्रैमासिक अभिभावक-शिक्षक बैठकें आयोजित करें और स्कूलों में आवश्यक बुनियादी ढांचे का विकास करें. 

राज्य सरकार की योजनाओं का मिल सके लाभ

उपायुक्त ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि पात्र छात्रों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे सवितीबाई फुले किशोरी स्मृति योजना और मुख्यमंत्री विशेष छत्रवृत्ति योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाए. 

(इनपुट भाषा के साथ)

Trending news