पुलिस के वरिष्ठ लोगों ने बताया कि खून की कालाबाजारी का माफिया संतोष कुमार मुख्य सरगना है. खून की कालाबाजारी का काम संतोष की अपनी टीम के सदस्यों से करवाता है. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.
Trending Photos
जहानाबाद : जहानाबाद में खून की कालाबाजारी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक के पास से एक यूनिट (B+) ब्लड भी बरामद किया गया है, जो 45 सौ रुपये में बेचने आया था. मामला नगर थाना क्षेत्र के मलहचक मोड़ के समीप का है. इधर पुलिस आरोपी युवक से गहन पूछताछ कर रही है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि गिरफ्तार युवक गया के काको थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी संजय कुमार का रहने वाला है. युवक ने बताया कि वह पटना के संतोष कुमार के यहां छह हजार रुपये में डिलेवरी बॉय का काम करता है. यह ब्लड उसके बॉस ने जहानाबाद पहुंचाने के लिए दिया था, जहां उसके बताये हुए पता पर पहुंच कर फोन किया. तभी वहां पर तीन लड़के पहुंचे और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वही इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता विपुल ने बताया कि एक व्यक्ति को ब्लड की आवश्यकता थी. इसलिए संतोष कुमार नामक व्यक्ति से संपर्क किया.
युवक 45 सौ रुपये में बेचता था एक यूनिट ब्लड
बता दें कि जहानाबाद में पिछले कुछ दिनों से ब्लड बेचने का खेल चल रहा है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो 45 सौ रुपये में ब्लड बेचता है. साथ ही बता दें कि जैसे ही युवक ब्लड बेचने गया, तभी शहर के मलहचक मोड़ के समीप पहले से ही विपुल कुमार द्वारा प्लानिंग के तहत इस युवक को धर दबोचा और इसे नगर थाने में लाकर सुपुर्द कर दिया. आरोपी युवक संजय ने बताया कि संतोष कुमार नामक व्यक्ति के यहां काम करता हूं. उसी के कहने पर ब्लड लेकर जहानाबाद आया था.
खून की कालाबाजारी का मुख्य सरगना है संतोष
पुलिस के वरिष्ठ लोगों ने बताया कि खून की कालाबाजारी का माफिया संतोष कुमार मुख्य सरगना है. खून की कालाबाजारी का काम संतोष की अपनी टीम के सदस्यों से करवाता है. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. इस बाबत थानाध्यक्ष का कहना है कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस गोरख धंधा में कौन कौन लोग शामिल है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
इनपुट- मुकेश कुमार