दरभंगा में ठनका गिरने से दो की मौत, चार घायल
कमतौल थाना क्षेत्र के अहियारी में मंगलवार को ठनका गिरने से अहियारी निवासी जगदीश राय की मौत हो गई. इसके अलावा राम बलम राय मवेशी चराने के लिए गए हुए थे वो वहां गंभीर रूप से घायल हो गए.
Trending Photos
)
दरभंगा: दरभंगा में मंगलवार को ठनका गिरने से दो लोगों की मौत और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल में मौजूद लोगों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार लोगों को इलाज चल रहा है.
बता दें कि कमतौल थाना क्षेत्र के अहियारी में मंगलवार को ठनका गिरने से अहियारी निवासी जगदीश राय की मौत हो गई. इसके अलावा राम बलम राय मवेशी चराने के लिए गए हुए थे वो वहां गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मृतक युवकों के शव को जब्त कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसके अलावा बिरौल के कौवा में ठनका की चपेट में चार लोग आ गए. इसमें से एक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. मृतक की पहचान आनंद सहनी के रूप में हुई है. सभी मृतकों को आपदा नियम के अनुसार 4-4 लाख देने की बात कही है.
इनपुट- मुकेश कुमार
ये भी पढ़िए - Vaishali: श्रम संसाधन विभाग का कार्यक्रम बना राजनीतिक अखाड़ा, आपस में भिड़े मंत्री और विधायक
More Stories