Bihar Nagar Nikay Chunav LIVE: 806 पदों के लिए मतदान हुए शुरू, बनाए गए 1677 वोटिंग सेंटर, यहां देखें पूरी अपडेट्स
Advertisement

Bihar Nagar Nikay Chunav LIVE: 806 पदों के लिए मतदान हुए शुरू, बनाए गए 1677 वोटिंग सेंटर, यहां देखें पूरी अपडेट्स

Bihar Nagar Nikay Chunav 2023 Live Voting Updates:  मतदान के लिए  1677 केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा नगर पंचायत घनश्यामपुर वार्ड संख्या-8 के वार्ड पार्षद अभ्यर्थी की मौत की वजह से एक पद स्थगित कर दिया गया है. इसी वजह से आज  806 पदों के लिए मतदान हो रहे हैं. 

 

 (फाइल फोटो)
LIVE Blog

Bihar Nagar Nikay Election: राज्य निर्वाचन के निर्देश पर आज बिहार के 31 जिलों के 45 अनुमंडलों में स्थित 58 नगरपालिकाओं में  आम/उपचुनाव के तहत मतदान डाले जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. ये वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. मतदान के लिए  1677 केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा नगर पंचायत घनश्यामपुर वार्ड संख्या-8 के वार्ड पार्षद अभ्यर्थी की मौत की वजह से एक पद स्थगित कर दिया गया है. इसी वजह से आज  806 पदों के लिए मतदान हो रहे हैं. 

 

09 June 2023
14:20 PM

नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान आज हिसुआ नगर परिषद और नवादा नगर परिषद के वार्ड नंबर 42 में शांतिपूर्ण वातावरण में जारी है. मतदाता उत्साहित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. खासकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रभारी डीएम दीपक कुमार मिश्रा और एसपी अम्बरीष राहुल स्वयं मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. बताते चलें कि नगर परिषद नवादा के वार्ड नंबर 42 के 4 मतदान केंद्र और नगर परिषद हिसुआ के 27 वार्डों के 52 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है. मतदान को स्वच्छ निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पांच स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतदान के हर गतिविधियों कंट्रोल रूम नजर रख रही है.

12:38 PM

Bihar Local Body Election LIVE Updates:

बाढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 22 के वार्ड पार्षद परमानंद सिन्हा की हाल के दिनों में निर्मम हत्या हो जाने के बाद यहां का पद रिक्त हो गया था जिसको लेकर वार्ड पार्षद उपचुनाव के दौरान वार्ड संख्या 22 में निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान कराया जा रहा है जिसमें 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें करीब 1400 मतदाता चुनावी मैदान में खड़े 06 प्रत्याशियों भाग्य का फैसला करने में जुटे हुए हैं इस दौरान अनुमंडल प्रशासन के द्वारा भारी पैमाने पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है चप्पे-चप्पे में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ पेट्रोलिंग भी की जा रही है अब तक शांतिपूर्ण व्यवस्था के तहत सुबह के 11:00 बजे तक 36.96℅ मतदान हो चुका है और संध्या 5:00 बजे तकिया मतदान का दौर जारी रहेगा अनुमंडल प्रशासन लगातार शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने में जुटी हुई है. 

10:56 AM

Bihar Nagar Nikay Chunav LIVE:
सीवान के बड़हरिया नगर पंचायत का उप चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा है.बड़हरिया के वार्ड संख्या 5 में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है.सुबह से महिलाएं की लंबी कतार देखने को मिली. सुबह 10 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान कर्मी काफी मुस्तैदी से मतदान कराते नजर आये. बड़हरिया के वार्ड संख्या 5 में 870 मतदाता है, कन्या मध्य विद्यालय बड़हरिया मतदान केंद्र पर मतदान चल रहा है. केवल एक मतदान केंद्र पर मतदान चल रहा है.

09:58 AM

Bihar Nagar Nikay Chunav 2023 Live Voting Updates

शुक्रवार को नालंदा जिले के राजगीर और इस्लामपुर में नगर परिषद का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू हो चुका है. मतदान को लेकर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. बता दें कि 9 जून को नगर परिषद राजगीर में 70 मतदान केंद्रों पर जबकि नगर परिषद इस्लामपुर में 51 मतदाता मतदान केंद्रों पर जबकि नगर पंचायत सिलाव में एक मतदान केंद्रों पर मतदान निर्धारित है. राजगीर नगर पंचायत में 28299 पुरुष मतदाता 26303 महिला मतदाता जबकि इस्लामपुर नगर पंचायत में 18328 पुरुष मतदाता 16622 महिला मतदाता सिलाव नगर पंचायत में 412 पुरुष 391 महिला मतदाता मतदान करेंगे यानी कुल 47039 पुरुष और 43316 महिला मतदाता मतदान करेंगे.

09:13 AM

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सहरसा में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि सहरसा नगर निगम के 46 वार्डों के लिए 194 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. जिनमे कुल 1,71599 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. 

09:03 AM

 Bihar Nagar Nikay Chunav 2023 Live Voting Updates:

लखीसराय. नगर परिषद बड़हिया के 26 वार्ड और नगर परिषद लखीसराय के वार्ड 13 में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गए है. बता दें कि बड़हिया के 104 और लखीसराय के चार सहित कुल 108 प्रत्याशियों के लिए सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। 

08:55 AM

 Bihar Nagar Nikay Chunav 2023 Live Voting Updates:

नगर निकाय चुनाव के तहत शुक्रवार को हवेली खड़गपुर नगर परिषद, असरगंज और संग्रामपुर नगर पंचायत का मतदान शांतिपूर्वक शुरू हो गया. तीनों जगहों पर मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद पद के लिए कुल 273 प्रत्याशी मैदान में है.

08:53 AM

 Bihar Nagar Nikay Chunav 2023 Live Voting Updates:

बांका नगर परिषद बांका आज 7बजे से मतदान शुरु हो चुके हैं. जो 5 बजे तक होगी. लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि तेज़ धुप की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा ह ई. 

Trending news