Patna News: 147.25 किलोग्राम नेपाली गांजा के साथ 2 ट्रक चालक गिरफ्तार, मार्केट में इतनी आंकी गई कीमत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2554386

Patna News: 147.25 किलोग्राम नेपाली गांजा के साथ 2 ट्रक चालक गिरफ्तार, मार्केट में इतनी आंकी गई कीमत

Patna News: पिछले कुछ वर्षों में सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा गांजा की ये सबसे बड़ी जब्ती है. यह गांजा कहां से लाया और कहां ले जाया जा रहा था, इसकी छानबीन की जा रही है.

नेपाली गांजा पकड़ा गया

Patna News: सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक के दिशानिर्देश में तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में एक बड़ी करवाई में सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) रक्सौल के अधिकारियों ने आज (11 दिसंबर) दो एलपीजी टैंकर से कुल 147.25 किलोग्राम नेपाली गांजा बरामद किया. जिसे टैंकर सहित मादक द्रव्यो एवं मनोत्तेजक पदार्थ  (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985  के तहत जब्त कर लिया गया. दोनों चालकों को भी हिरासत में ले लिया गया है. जब्त किए गए गांजा एवं टैंक लॉरी का कुल अनुमानित मूल्य रूपये 2.3 करोड़ है.

बता दें कि कुछ वर्षों में सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा गांजा की ये सबसे बड़ी जब्ती है. इतनी बड़ी जब्ती के लिए आयुक्त महोदय ने एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) रक्सौल के अधिकारियों के कामयाबी को सराहा है. इस पूरे प्रकरण का अहम पहलू यह है कि एकीकृत चेक पोस्ट(आईसीपी) रक्सौल के अधिकारियों ने प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एकीकृत चेक पोस्ट रक्सौल में इंडिया गेट के नजदीक नेपाल से आ रहे एलपीजी टैंकर (NL 02 L 3906 और NL 02 L 3908)  की तलाशी ली, जिसमें दोनों टैंकर के चालक के केबिन में बने गुप्त तहखाने एवं सीट के नीचे से कुल 147.25 किलोग्राम गांजा बरामद किया. जिसे टैंकर सहित जब्त कर लिया गया. दोनों चालकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जब्त किए गए गांजे की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं दोनों एलपीजी टैंकर की कीमत लगभग 80 लाख रपये है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में एक बार फिर चोरों का आतंक, पूर्व मुखिया समेत दो घरों में भीषण चोरी

यह करवाई एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) रक्सौल के सहायक आयुक्त के नेतृत्व में अधीक्षक संतोष कुमार, अधीक्षक जफ़र आलम, निरीक्षक आशीष रंजन, निरीक्षक मनीष तिवारी और अन्य अधिकारियों के द्वारा की गई है. फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त गांजा कहां से लाया एवं कहां ले जाया जा रहा था और इसके तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरुरी करवाई की जा रही है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news