गुमला में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार एसयूवी ने कई लोगों को कुचला, 4 की हुई मौत
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar1729016

गुमला में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार एसयूवी ने कई लोगों को कुचला, 4 की हुई मौत

झारखंड के गुमला में बुधवार शाम एक अनियंत्रित एसयूवी कार ने कई लोगों को रौंद डाला. इनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम छह अन्य लोग घायल हो गए. मृतकों में तीन महिलाएं हैं. घायलों को इलाज के लिए रिम्स रांची लाया गया है.

गुमला में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार एसयूवी ने कई लोगों को कुचला, 4 की हुई मौत

Gumla: झारखंड के गुमला में बुधवार शाम एक अनियंत्रित एसयूवी कार ने कई लोगों को रौंद डाला. इनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम छह अन्य लोग घायल हो गए. मृतकों में तीन महिलाएं हैं. घायलों को इलाज के लिए रिम्स रांची लाया गया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.

जानें क्या है पूरा मामला

घटना गुमला के कामडारा प्रखंड में मेन रोड पर हुई. यहां तेजरफ्तार कार ने एक बैंक शाखा के बाहर स्थित एक झोपड़ीनुमा दुकान के पास खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. कार आगे जाकर सड़क के किनारे पलट गई. कार पर चार लोग सवार थे. 

 

कार रांची के एक शैक्षणिक संस्थान के प्रिंसिपल की बताई जाती है. वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ रांची लौट रहे थे. कार उनका ड्राइवर चला रहा था. बताया जा रहा है कि उसने एक बाइक सवार को बचाने के दौरान नियंत्रण खो दिया.

हादसे में मारे गए लोगों में 30 वर्षीया बेरतिया बारला, 55 वर्षीय कृपा सुरीन, ज्योति देवी और बसंत नाग शामिल हैं. ये सभी कामडारा के ही रहने वाले बताए गए हैं. गंभीर रूप से जख्मी जीरामणि केरकेट्टा, एलानी सुरीन, अजय टोपनो, जोडन नाग और लुमिया टोपनो को इलाज के लिए रांची लाया गया है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना के मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

(इनपुट भाषा के साथ) 

Trending news