Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने 29 लोगों को किया गिरफ्तार, शराब पीने का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1965407

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने 29 लोगों को किया गिरफ्तार, शराब पीने का आरोप

Muzaffarpur News: विशेष जांच अभियान का मॉनिटरिंग कर रहे प्रभारी उत्पाद अधीक्षक कुमार अभिनव ने बताया कि दूसरे प्रदेश से काफी संख्या में लोग छठ मनाने के लिए मुजफ्फरपुर आए हुए है. इस सबको लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और काफी संख्या में बाहर से आए लोगों की गिरफ्तारी भी हो रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Muzaffarpur News: लोकआस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है. बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ी दूर-दूर से लोग छठ मनाने आ रहे हैं. दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों ने बिहार पुलिस के काम को बढ़ा दिया है. दरअसल, दूसरे प्रदेश से छठ मनाने के लिए आने वाले बहुत से लोग शराबबंदी कानून का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रही है. मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने 29 लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बता दें कि उत्पाद विभाग विशेष अभियान चला रहा है. शराबबंदी के लिए 11 टीम बनाकर पूरे जिले के चौक चौराहों पर भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है. 

इसमे अन्य प्रदेशों से शराब पीकर पहुंचे लोगो को उत्पाद विभाग की टीम जांच कर गिरफ्तार किया है. विशेष जांच अभियान का मॉनिटरिंग कर रहे प्रभारी उत्पाद अधीक्षक कुमार अभिनव ने बताया कि दूसरे प्रदेश से काफी संख्या में लोग छठ मनाने के लिए मुजफ्फरपुर आए हुए है. इस सबको लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और काफी संख्या में बाहर से आए लोगों की गिरफ्तारी भी हो रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में नारायणी नदी के छठ घाट पर दिखा विशाल मगरमच्छ, लोगों से सावधान रहने की अपील

प्रभारी उत्पाद अधीक्षक कुमार अभिनव ने बताया कि 11 जांच टीम बनाई गई है जो जिले के अलग अलग इलाके में जांच कर रही हैं. अभी ज्यादातर अन्य प्रदेशों से आए लोग ही गिरफ्तार हो रहे हैं. कुछ लोग शराब के साथ गिरफ्तार किए गए. वहीं, पीने वाले लोग ज्यादा संख्या में गिरफ्तार किए गए हैं.

रिपोर्ट - मणितोष कुमार

Trending news