अखिलेश के स्टैंड पर बोले BJP नेता- जबरन पकड़ कर नहीं भोंका जा सकता किसी को वैक्सीन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar820626

अखिलेश के स्टैंड पर बोले BJP नेता- जबरन पकड़ कर नहीं भोंका जा सकता किसी को वैक्सीन

उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा कानून तो नहीं बना है कि जबरदस्ती पकड़कर और थाने में ले जाकर वैक्सीन भोंका जाये. यह व्यक्ति के ऊपर है कि वह अपनी जान की सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवायें या नही लगवायें. 

अखिलेश के स्टैंड पर बोले BJP नेता- जबरन पकड़ कर नहीं भोंका जा सकता किसी को वैक्सीन.

पटना: बिहार के बीजेपी पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि वे कोरोना का वैक्सीन नहीं लगवायेंगे. उनको बीजेपी सरकार द्वारा तैयार वैक्सीन पर भरोसा नहीं है. अब यह उनकी इच्छा है वे वैक्सीन लगवायें या नहीं लगवायें. 

उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा कानून तो नहीं बना है कि जबरदस्ती पकड़कर और थाने में ले जाकर वैक्सीन भोंका जाये. यह व्यक्ति के ऊपर है कि वह अपनी जान की सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवायें या नही लगवायें. 

बीजेपी पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि अब अखिलेश यादव देश की आम जनता के साथ नहीं होकर चंद कठमुल्लों का साथ देना चाहते हैं. उनकी सहानुभूति में स्वयं भी वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते हैं तो ईश्वर उनको स्वस्थ्य रखें और उनके जीवन की रक्षा करें.

बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो चुका है. अब वैक्सीन का वितरण भी जल्द किया जाएगा. लेकिन इसको लेकर समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने इस वैक्सीन की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी सरकार के अधीन निर्मित कोरोना वैक्सीन की विश्वसनीयता पर भरोसा नहीं करते.