गूंजन सिंह को दिखा 'आठवां अजुबा', खुशबू जैन ने काटा गदर
भोजपुरी सिनेमा के सुपरहिट अभिनेता और सिंगर गूंजन सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. गूंजन सिंह ने अपनी गायकी से भोजपुरी के दर्शकों को जितना दीवाना बनाया है. उतना ही उनकी गायकी ने लोगों का दिल जीता है. गूंजन सिंह की एक बहुप्रतिक्षित फिल्म 'तीन ठग' का गाना 'आठवां अजुबा' रिलीज किया गया है.
Trending Photos
)
पटना : भोजपुरी सिनेमा के सुपरहिट अभिनेता और सिंगर गूंजन सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. गूंजन सिंह ने अपनी गायकी से भोजपुरी के दर्शकों को जितना दीवाना बनाया है. उतना ही उनकी गायकी ने लोगों का दिल जीता है. गूंजन सिंह की एक बहुप्रतिक्षित फिल्म 'तीन ठग' का गाना 'आठवां अजुबा' रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो ने जमकर बवाल मचाया है.
गूंजन सिंह की फिल्म तीन ठग के इस गाने 'आठवां अजुबा' को गूंजन सिंह और खुशबू जैन ने अपनी आवाज से सजाया है. इस गाने के वीडियो में गूंजन सिंह के साथ भोजपुरी की सुपरहॉट बाला आयशा कश्यप नजर आ रही हैं. आयशा की अदाएं इस गाने में ऐसी की आपको इसे देखकर ही पसीना आ जाएगा. इस गाने के वीडियो में गूंजन सिंह और आयशा कश्यप के बीच की केमिस्ट्री और उनके बीच का रोमांस सुपर से ऊपर वाला है. इस गाने के वीडियो को जमकर दर्शकों का प्यार मिल रहा है.
गूंजन सिंह और आयशा कश्यप के इस फिल्म 'तीन ठग' में इनदोनों के अलावा मनोज सिंह टाइगर, रंजीत सिंह, दिनेश यादव, सज्जाद अंसारी, प्रिया पांडे, नंदिनी, राहुल श्रीवास्तव, अंशुमन सिंह, प्रमोद झा. किशोर कुमार, प्रमिला घोष ने मुख्य भूमिका अदा की है. फिल्म के इस गाने 'आठवां अजुबा' के बोल मुन्ना दूबे ने लिखा है और इसका संगीत भी इन्होंने हीं दिया है.
ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह के 'मेक अप' ने मचाया हंगामा, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
गूंजन सिंह और आयशा कश्यप के इस फिल्म 'तीन ठग' के इस गाने 'आठवां अजुबा' को अपन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस गाने के वीडियो ने हंगामा मचा रखा है. इस गाने के वीडियो को अभी तक 55,959 से ज्यादा बार देखा गया है और इसे 1 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
More Stories