नीतीश कुमार पर तेजस्वी का हमला, कहा 'बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है'
Advertisement

नीतीश कुमार पर तेजस्वी का हमला, कहा 'बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है'

तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत सरकार की नीति आयोग की तरफ से जो रिपोर्ट जारी की गई है उसमें बिहार को फिसड्डी राज्य के तौर पर बताया गया है. यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा सभी की स्थिति गंभीर है. नीतीश कुमार के गृह जिले में ही उनके ऊपर हमला हो जाता है. ऐसे में आमलोग कैसे इस राज्य में सुरक्षित हो सकते हैं. 

(फाइल फोटो)

बांका: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जमकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. तेजस्वी ने कहा कि यहां सीएम नीतीश कुछ कहते हैं और उपमुख्यमंत्री की तरफ से कुछ और बयान आता है.इतना ही नहीं गठबंधन सरकार के विधायक और मंत्री इन दोनों से अलग कुछ और बोल रहे होते हैं.  ऐसे में नीतीश कुमार की सरकार से लोगों को कोई उम्मीद नहीं रह गई है. 

नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर भी कसा तंज 
तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत सरकार की नीति आयोग की तरफ से जो रिपोर्ट जारी की गई है उसमें बिहार को फिसड्डी राज्य के तौर पर बताया गया है. यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा सभी की स्थिति गंभीर है. नीतीश कुमार के गृह जिले में ही उनके ऊपर हमला हो जाता है. ऐसे में आमलोग कैसे इस राज्य में सुरक्षित हो सकते हैं. 

शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के मामलों में भी फिसड्डी सरकार 
तेजस्वी यादव बिहार के बांका जिले के पीबीएस कॉलेज मैदान में गुरुवार पहुंचे थे. यहां एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा की स्थिति क्या है इसका अनुमान इस बात से लगाइए कि यहां शिक्षकों को पढ़ाने में लगाने के बजाय दारू वालों को खोजने में लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य सेवाएं गर्त में हैं सरकारी अस्पातालों से केवल मरीजों को रेफर करने का काम किया जा रहा है. राज्य की राजधानी पटना में बिना किसी पैरवी के आप अस्पतालों में इलाज नहीं करवा सकते हैं.  किसान सिंचाई व्यवस्था नहीं होने से परेशान है. युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. 

विधान परिषद चुनाव के लिए प्रचार के क्रम में तेजस्वी पहुंचे थे बांका
बांका भागलपुर क्षेत्रीय निकाय क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार सीपीआई से कॉमरेड संजय कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार को लेकर तेजस्वी यादव बांका पहुंचे थे. यहां त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि से वोट मांगकर उन्होंने चुनाव में जीत दिलाने की अपील की. बता दें कि बिहार मैं 24 सीट पर विधान परिषद का चुनाव होना है जिसमें महागठबंधन की तरफ से 23 सीटों पर उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 

यहां पहुंचे तेजस्वी यादव की जनसभा की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने किया. मंच पर इस दौरान पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व विधायक रामदेव यादव, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, जावेद इकबाल अंसारी, संजय यादव सहित अन्य नेता और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे. 

Trending news