PM Awas Yojna: प्रधानमंत्री आवास योजना से बनाएं अपने सपनों का घर, जानिए कैसे करें आवेदन
Advertisement

PM Awas Yojna: प्रधानमंत्री आवास योजना से बनाएं अपने सपनों का घर, जानिए कैसे करें आवेदन

PM Awas Yojna: पीएम आवास योजना देश के 669 जिलों में चल रही है. अगर आप अपना सपनों का घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस योजना का लाभ उठाकर अपनी सेविंग को बचा सकते हैं.

PM Awas Yojna: प्रधानमंत्री आवास योजना से बनाएं अपने सपनों का घर, जानिए कैसे करें आवेदन

पटनाः PM Awas Yojna: अगर आप घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो मोदी सरकार आपके इस सपने को पूरा कर सकती है. केंद्र सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में लोगों को घर उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की शुरुआत की थी. इस  योजना के तहत सरकार बेघर लोगों को घर खरीदने और उसके निर्माण के लिए होम लोन पर क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी देती है.

ऐसे बचा सकते हैं अपनी सेविंग
योजना के लिए अब 48 हजार करोड़ का फंड रखा गया है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका जिक्र किया. लोगों को उनकी सपनों की छत देने के लिए 80 लाख मकान बनाने की योजना है. ये 80 लाख मकान देश के अलग-अलग राज्यों के शहरी और ग्रामीण इलाके में बनाए जाएंगे. फिलहाल पीएम आवास योजना देश के 669 जिलों में चल रही है. अगर आप अपना सपनों का घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस योजना का लाभ उठाकर अपनी सेविंग को बचा सकते हैं.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं.
अब आपको 'Citizen Assessment' के ऑप्शन पर क्लिक कर नए पेज पर जाएं.
इस पेज पर आप अपनी आधार संबंधी मांगी गई जानकारी भरकर नीचे दिए चेक के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
आपके स्क्रीन पर एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा, जिसमें मांगी गई जानकारियां भरकर सब्मिट पर क्लिक कर दें. 
आपको एक आवेदन क्रमांक नंबर मिलेगा. इसका प्रिंट निकालकर रख लें
आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है.
लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट पीएमएवाई जी की वेबसाइट पर डाल दी जाती है.

Trending news