Budh Grah Gochar: बुध ग्रह वृषभ राशि में हुए वक्री, खतरे में हैं तीन राशियां
Advertisement

Budh Grah Gochar: बुध ग्रह वृषभ राशि में हुए वक्री, खतरे में हैं तीन राशियां

Budh Grah Gochar: बुध 10 मई से वृषभ राशि में वक्री हो गए हैं और फिर 13 मई को अस्त इसी राशि में अस्त हो जाएंगे. बुध ग्रह के वक्री होने का प्रभाव कई क्षेत्रों में पड़ेगा. 

Budh Grah Gochar: बुध ग्रह वृषभ राशि में हुए वक्री, खतरे में हैं तीन राशियां

पटनाः Budh Grah Gochar: ज्योतिष शास्त्र में नक्षत्र मंडल में होने वाले परिवर्तनों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. ये बदलाव असल में सीधे तौर पर हमारे जीवन में बदलाव ले आते हैं और राशियों पर पड़ने वाले प्रभावों के कारण हमारे ऊपर असर डालते हैं. इन सभी में ग्रह गोचर का विशेष महत्व है. कोई ग्रह जब अपनी राशि परिवर्तन करता है तो इसे ग्रह का गोचर कहते हैं. बुध ग्रह 10 मई 2022 को गोचर कर चुके हैं. 

तीन राशियों को रहना होगा सावधान
जानकारी के मुताबिक, बुध 10 मई से वृषभ राशि में वक्री हो गए हैं और फिर 13 मई को अस्त इसी राशि में अस्त हो जाएंगे. बुध ग्रह के वक्री होने का प्रभाव कई क्षेत्रों में पड़ेगा. वक्री बुध के प्रभाव से तीन राशि वालों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान इन राशियों के जातकों को आर्थिक उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकते हैं.

मिथुन- बुध ग्रह इस राशि के 12वें भाव में वक्री हो रहे हैं. यह हानि स्थान है. ऐसे में आपको इस दौरान थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. व्यापारियों को लेन-देन में सतर्क रहने की जरूरत है. सेहत में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. इस दौरान आपके खर्च बढ़ सकते हैं, जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है. इस समय किसी को  पैसा उधार देने की जरूरत नहीं है, वरना आपका धन डूब सकता है.

कन्या- बुधदेव का आपके लिए वक्री होना कष्टकारी साबित हो सकता है. बुधदेव आपके नवम भाव में वक्री होने जा रहे हैं. जिसे भाग्य व विदेश यात्रा का स्थान कहा जाता है. इस दौरान आपको कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए. भाग्य के सहारे बैठे रहने से कुछ हासिल नहीं होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सफलता हासिल हो सकती है.

धनु- बुधदेव का वक्री होना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. बुधदेव आपके छठवें भाव में वक्री होंगे. जिसे शत्रु व रोग का भाव माना गया है. इसलिए इस दौरान आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. पारिवारिक तनाव बढ़ सकता है. इस दौरान आपको कोई पुराना रोग उभर सकता है.

यह भी पढे़- Bihar: बिहार का ऐसा गांव, जहां 12 घंटों के लिए पसर जाता है सन्नाटा, लोग जंगल में बिताते हैं पूरा दिन

Trending news