BSEB DElEd: बिहार डीएलएड एग्जाम की डेट का हुआ ऐलान, जानें परीक्षा का कार्यक्रम
Advertisement

BSEB DElEd: बिहार डीएलएड एग्जाम की डेट का हुआ ऐलान, जानें परीक्षा का कार्यक्रम

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2022 के लिए तारीख भी घोषित कर दी है.  डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के तहत प्रथम वर्ष की परीक्षा 26 जुलाई से शुरू हो जाएंगे जबकि सेकंड इयर के एग्जाम 2 अगस्त से होंग

 (फाइल फोटो)

Bihar DElEd 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2022 के लिए तारीख भी घोषित कर दी है.  डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के तहत प्रथम वर्ष की परीक्षा 26 जुलाई से शुरू हो जाएंगे जबकि सेकंड इयर के एग्जाम 2 अगस्त से होंगे.  

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किये गए कार्यक्रम के अनुसार प्रथम वर्ष की परीक्षा समाज की समझ, शिक्षा और पाठ्यचर्या के साथ शुरू की जाएगी. इसके अलावा ये एग्जाम 1 अगस्त को खत्म हो जाएंगे. एडमिट कार्ड 14 जुलाई को जारी किए जाएंगे. 

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के द्वारा जारी किये गए प्रोग्राम के अनुसार DElEd द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो अगस्त से समकालीन भारतीय समाज में शिक्षा के साथ शुरू हो जाएगी. ये एग्जाम 5 अगस्त तक खत्म हो जाएंगे. बीएसईबी द्वारा डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 14 जुलाई को जारी होगे. उम्मीदवार secondary.biharboardonline.com से अपना एडमिट कार्ड  डाउनलोड कर सकते हैं.  

बता दें कि इस बार बिहार डीएलएड 2022-24 प्रशिक्षण सत्र में नामांकन हेतु बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड और शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला किया था. इस बार बिहार बोर्ड द्वारा संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.इसके बाद  मेरिट सूची तथा कॉलेज चॉइस के आधार पर डीएलएड नामांकन के लिए प्रशिक्षण संस्थान आवंटित की जाएगी. 

 

Trending news