सोमवार को बस ये एक उपाय कर लें बिहार के लोग, घर में होगा पैसा ही पैसा
Advertisement

सोमवार को बस ये एक उपाय कर लें बिहार के लोग, घर में होगा पैसा ही पैसा

समरी- सोमवार के दिन सुबह-सुबह जिस दिशा में वैद्यनाथ धाम है उस ओर मुंह करके प्रणाम करने से सभी तरह के विघ्न और कष्ट दूर हो जाते हैं. जो लोग इस धाम से दूर रहते हैं, उनके लिए ये एक सरल उपाय है.

 

सोमवार को बस ये एक उपाय कर लें बिहार के लोग, (फाइल फोटो)

Patna: सोमवार का दिन सप्ताह का पहला दिन होता है. यह दिन ऊर्जा, सकारात्मकता और उत्साह लेकर आता है. बिहार में सोमवार के दिन नवका बिहान (नई सुबह या नया दिन) भी कहा जाता है, क्योंकि यह प्रारंभ का दिन होता है. बिहार के लिए खास बात है कि बाबा भोलेनाथ की कृपा विशेष तौर पर इस राज्य को मिली है. यहां का वैद्यनाथ धाम द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक है और सोमवार के दिन महादेव शिव की पूजा करने विशेष विधान है.

वैद्यनाथ धाम का करें स्मरण
मान्यता है कि सोमवार के दिन सुबह-सुबह जिस दिशा में वैद्यनाथ धाम है उस ओर मुंह करके प्रणाम करने से सभी तरह के विघ्न और कष्ट दूर हो जाते हैं. जो लोग इस धाम से दूर रहते हैं, उनके लिए ये एक सरल उपाय है. इसके अलावा वैद्यनाथ महादेव शिव को स्मरण करके सोमवार को जल चढ़ाने से विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा सोमवार को और क्या करना चाहिए, जानिए सरल उपाय-

सोमवार को क्या करें
- सोमवार का दिन भगवान शिव का होता है तो इस दिन चंद्र ग्रह के उपाय बहुत ही कारगर माने जाते हैं.
- चंद्र में दोष है तो सोमवार के दिन इसके उपाय करने चाहिए.
- चंद्र ग्रह का संबंध सफेद वस्तुओं से होता है और यह हमारे मन और जल का प्रतिनिधित्व करता है.

- चंद्र ग्रह के अनुकूल प्रभाव प्राप्त करने के लिए सभी प्रकार के सफेद खाद्य पद्धार्थ जैसे दूध व दूध से बनी चीजें, चावल, सफेद तिल, अखरोट-मिश्री, बर्फी जैसी मिठाइयों आदि का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए.
- इस दिन शिव जी के जलाभिषेक के दौरान उसमें कुछ तिल मिलाकर 11 बेलपत्र के साथ अर्पित करने से लाभ होता है.

सोमवार के उपाय
- सोमवार का स्वामी चंद्र मन का प्रतीक होता है. इस दिन के उपाय करने से सबसे पहले मन की शांति मिलती है, फिर तन को आरोग्य मिलता है और फिर धन का प्रचुर आगमन होता है.
- यदि आप व्यापारिक घाटे से परेशान हैं तो सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक शक्कर मिले - दूध से करें. ऐसा करने से जातक कार्यक्षेत्र में दिन दूनी-रात चौगुनी तरक्की करता है.

   सोमवार को सफेद गाय को रोटी और गुड़ खिलाने से भी सभी कष्ट दूर होते हैं.

- सोमवार को सफेद वस्तु जैसे दूध, दही, कोई सफेद कपड़ा, चीनी आदि का दान करने से भी लाभ मिलेगा.
- सिर पर भस्म का तिलक लगाएं इससे शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

आर्थिक लाभ के लिए उपाय

- सोमवार को निवेश करना अच्छा माना गया है.

- यदि आप सोना, चांदी या शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो सोमवार को चुनें.

- दक्षिण, पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा कर सकते हैं.

- इस दिन गृह निर्माण का शुभारंभ कर सकते हैं.

- शपथ ग्रहण, राज्याभिषेक या नौकरी ज्वाइन करने के लिए शुभ दिन.

- कृषि कार्य या लेखन कार्य का शुभारंभ करना उचित है.

- दूध और घी का क्रय-विक्रय कर सकते हैं.

- किसी साधना की शुरुआत सोमवार से करना चाहिए.

 

Trending news