Holi Songs 2023: इन भोजपुरी गानों से होली पर बनाए मूड, हर कोई झूम कर नाचने को हो जाएगा मजबूर
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar1591435

Holi Songs 2023: इन भोजपुरी गानों से होली पर बनाए मूड, हर कोई झूम कर नाचने को हो जाएगा मजबूर

Bhojpuri Holi Songs 2023: रंगों का त्योहार होली बेहद नजदीक है. आठ मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा. ऐसे में हर किसी ने होली पर्व को मनाने के लिए अलग-अलग तरह की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जैसा कि आप लोग भी जानते है कि होली में खूब धमाल मचाया जाता है.

Holi Songs 2023: इन भोजपुरी गानों से होली पर बनाए मूड, हर कोई झूम कर नाचने को हो जाएगा मजबूर

पटनाः Bhojpuri Holi Songs 2023: रंगों का त्योहार होली बेहद नजदीक है. आठ मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा. ऐसे में हर किसी ने होली पर्व को मनाने के लिए अलग-अलग तरह की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जैसा कि आप लोग भी जानते है कि होली में खूब धमाल मचाया जाता है. तरह-तरह के लोग गानों पर नाचते भी है. 

सुपरस्टार पवन सिंह और मेगा स्टार खेसारी लाल यादव गाना भी लगातार होली का रिलीज हो रहा है. इन गानों का हंगामा भी जारी है. दोनों के गानों को पसंद करने वालों की तादाद करोड़ों में हैं और इन दोनों के गाने दुनिया के हर कोने में बजते हुए आप सुन सकते हैं. बता दें कि अश्लीलता की वजह से इन गानों का सामूहिक विरोध भी होता रहा है. हाल ही में एक भोजपुरी गाना देवरा ढोड़ी चटना बा को लेकर भी खूब बवाल मचा और इस गाने का विरोध किया गया. लेकिन भोजपुरी के कलाकार व्यूज पाने के चक्कर में ऐसे गानों को बनाते, गाते और इसे पब्लिक के सामने परोसते भी हैं.

वहीं होली का पर्व हो और भोजपुर गाने ना बजे ऐसा कैसे हो सकता है. होली पर भोजपुरी गानों पर नाचने का अलग ही मजा होता है. ऐसे में जरूरत पड़ती है शानदार गानों के प्ले लिस्ट की जिससे होली में लगातार गाने बजते रहे और सभी लोग धमाल मचाते हुए नाचते रहे. तो आज हम आपके लिए लेकर के आए हैं भोजपुरी गानों की शानदार प्लेलिस्ट जिन्हें सुनकर आप भी खुद को नाचने से रोक नहीं पाएंगे. नीचे देखें भोजपुरी गानों की शानदार प्लेलिस्ट- 

- गरम गोदाम

- ढोड़ी जिन्दाबाद

- कबो ईश करेलू कबो आह

- पिचकारी पकड़ के

- हमार बाड़े पती

- पागल हीरउआ

- तोरा ढोड़ी के लोकेशन में बा पटना स्टेशन

यह भी पढ़ें- Top 4 Bhojpuri Holi Songs: इन 4 भोजपुरी गानों के बिना अधूरी रह जाएगी आपकी होली, DJ पर बजते ही बन जाएगा माहौल

Trending news