'लॉलीपॉप लागेलु' का नया वर्जन सुना क्या आपने, रिलीज के साथ मचा देगा खलबली
भोजपुरी के पावरस्टार सिंगर और अभिनेता पवन सिंह के गाए गाने लॉलीपॉप लागेलू को आप दुनिया में हर जगह बजते सुन सकते हैं. इस गाने के वीडियो और ऑडियो दोनों वर्जन का हंगामा आज भी जारी है. रिलीज के बाद से ही इस गाने ने हंगामा मचाना शुरू किया और इसे अब तक लोग सुन रहे हैं.
Trending Photos
)
Lollipop Lagelu News Version: भोजपुरी के पावरस्टार सिंगर और अभिनेता पवन सिंह के गाए गाने लॉलीपॉप लागेलू को आप दुनिया में हर जगह बजते सुन सकते हैं. इस गाने के वीडियो और ऑडियो दोनों वर्जन का हंगामा आज भी जारी है. रिलीज के बाद से ही इस गाने ने हंगामा मचाना शुरू किया और इसे अब तक लोग सुन रहे हैं. ऐसे में इस गाने लॉलीपॉप लागेलू का नया वर्जन दर्शकों के सामने आने को तैयार है.इस गाने को दर्शकों के लिए फिर से रिक्रिएट किया जा रहा है. ये गाना जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए आने वाला है.
बता दें कि इस सुपरहिट भोजपुरी गाने लॉलीपॉप लागेलू को फिर से ओटीटी पर आनेवाली सीरीज यूपी 65 के लिए रिक्रिएट किया गया है. ऐशे में यह गाना इस सीरीज में हंगामा मचा देगा. इस गाने का बोल विनय विनायक ने लिखे थे अब इसके उसी पुराने वर्जन को दीप्तारका बोस के द्वारा फिर से रिक्रिएट किया जा रहा है. ऐसे में यह फेमस भोजपुरी गाना एक बार फिर युवाओं को झूमने पर मजबूर करने के लिए तैयार कर देगा.
ये भी पढ़ें- विपक्षी एकता को लेकर तेजस्वी यादव और ललन सिंह ने कही बड़ी बात, BJP पर साधा निशाना
बता दें कि यूपी 65 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है.इस सीरीज की शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी में की गई है.इस सीरीज को लेकर बता दें कि इसी नाम की किताब निखिल सचान की है उन्होंने ही इसे रूपांतरित किया है. इसके जरिए आईआईटी वाराणसी के छात्रों के जीवन को दिखाने की कोशिश की गई जो लोगों का दिल दिल छू लेने के लिए काफी होगी.
इसमें छात्र के जीवन के संघर्ष, रोमांस, पढ़ाई, दोस्ती से लेकर सबकुछ को बेहतर तरीके से दर्शाने की कोशिश हुई है. इसमें छात्रों की छुपी प्रतिभा को कैसे पंख दिया जाता है इसे भी बताने की कोशिश की गई है. यह सीरीज 8 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा. बता दें कि इसका निर्देशन गगनजीत सिंह ने किया है और इसका निर्माण ज्योति देशपांडे, आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ताम द्वारा किया गया है.
More Stories