भागलपुर में कार और ऑटो में भीषण टक्कर, छह लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
कार और ऑटो पर सवार करीब आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को नाथनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Trending Photos
)
भागलपुर: भागलपुर में बृहस्पतिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. बता दें कि नाथनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में ऑटो और कार में जोड़दार टक्कर हुई. टक्कर ऐसी थी कि कार पलट गई.
कार और ऑटो पर सवार करीब आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को नाथनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां ऑटो सवार तीन लोगों की स्थिति गम्भीर बताते हुए उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि सुल्तानगंज शाहकुंड से दूध व सवारी लेकर ऑटो भागलपुर की ओर आ रही थी इधर भागलपुर से कार सुल्तानगंज की ओर जा रही थी इसी बीच मिर्जापुर गांव के समीप एनएच 80 पर दोनों में भीषण टक्कर हो गई. पुलिस ने कार और ऑटो को जब्त कर लिया.
इनपुट- अवनीश कुमार
ये भी पढ़िए- मधेपुरा में दिन दहाड़े मुखिया की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
More Stories