Atique Ahmed News: नैनी जेल में होगी अतीक अहमद की हाई लेवल सिक्योरिटी, सुरक्षाकर्मियों के बॉडीवियर में भी होगा कैमरा
topStories1hindi1628521

Atique Ahmed News: नैनी जेल में होगी अतीक अहमद की हाई लेवल सिक्योरिटी, सुरक्षाकर्मियों के बॉडीवियर में भी होगा कैमरा

Atique Ahmed Prayagraj: अतीक अहमद (Atique Ahmed) को नैनी जेल में भारी सुरक्षा के बीच हाई सिक्योरिटी वाले बैरक में रखा जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बैरक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के बॉडीवियर में भी कैमरा होगा.

Atique Ahmed News: नैनी जेल में होगी अतीक अहमद की हाई लेवल सिक्योरिटी, सुरक्षाकर्मियों के बॉडीवियर में भी होगा कैमरा

Atique Ahmed Security: अतीक अहमद (Atique Ahmed) के आने पहले ही प्रयागराज (Prayagraj) के नैनी सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जेल में पुलिसकर्मियों की तादाद बढ़ गई है. नैनी जेल में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को रखा जाएगा. सुरक्षाकर्मियों के बॉडी वियर कैमरे वाले होंगे. 28 मार्च को MP-MLA कोर्ट में अतीक अहमद की पेशी होगी. उमेश पाल किडनैपिंग केस में कल (28 मार्च को) कोर्ट फैसला सुनाएगा. साबरमती जेल से अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है. अतीक के प्रयागराज तक के इस सफर में ज़ी मीडिया की टीम लगातार काफिले के साथ बनी हुई है. साबरमती से प्रयागराज तक अतीक के काफिले को कई बार रोका गया और काफिले के रुकते ही अतीक समेत उसके परिवार की घबराहट लगातार बढ़ने लगी थी.


लाइव टीवी

Trending news