Angkita Dutta: असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष अंकिता को पार्टी ने किया बाहर, इन नेताओं पर लगाए थे आरोप
Advertisement

Angkita Dutta: असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष अंकिता को पार्टी ने किया बाहर, इन नेताओं पर लगाए थे आरोप

Assam Congress expels Angkita Dutta: कांग्रेस पार्टी ने अपनी इस युवा अध्यक्ष अंकिता दत्ता (Angkita Dutta ) को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीजेपी  (BJP) ने इस मामले पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है. क्यों कांग्रेस में अंकिता को लेकर असमंजस की स्थिति थी आइए बताते हैं.

 

Assam's INC president Angkita Dutta accused BV Srinivas for harassing her

Congress expels Angkita Dutta who accused Srinivas BV: कांग्रेस की असम युवा इकाई की अध्यक्ष अंकिता दत्ता को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. दत्ता ने भारतीय युवा कांग्रेस के प्रमुख श्रीनिवास बी वी पर उनका मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. इससे पहले उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केशव कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न (Sexual harassment) के आरोप लगाए थे.

‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा खोखला

भारतीय जनता पार्टी (BJP)  ने इस कदम को लेकर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि यह महिला सशक्तिकरण का उसका मॉडल है और ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का उसका नारा खोखला है.  कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर ने एक आदेश में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने असम प्रदेश युवा कांग्रेस की अध्यक्ष डॉ. अंकिता दत्ता को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए BJP की आईटी शाखा के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘यह कांग्रेस का महिला सशक्तिकरण का मॉडल है. उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला की शिकायत सुनने के बजाए उसे निष्कासित करना. जिस तरीके से अंकिता दत्ता को कांग्रेस ने निकाला गया है वह महिलाओं के लिए प्रेरणादायक नहीं है. ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं, एक खोखला नारा है.’

दत्ता का ट्वीट और मीटू

दत्ता ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘जब भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केशव कुमार ने यौन उत्पीड़न किया और मीटू आया था. उन्हें हटने के लिए विवश होना पड़ा. अब छह महीने से बी वी श्रीनिवास द्वारा मानसिक उत्पीड़न और भेदभाव के बावजूद मुझे चुप रहने के लिए कहा गया है और कोई जांच शुरू नहीं की गयी.’

करियर खत्म हो सकता हैं: अंकिता

उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता है कि यह मेरा राजनीतिक करियर खत्म कर सकता है. यदि मुझे यही कीमत चुकानी है तो यही सही. मेरे BJP के किसी नेता से मिलने के बारे में, आप घर और कार्यालय का सीसीटीवी फुटेज देख सकते हैं जिसमें आप मुझे संभवत: ट्रोल्स के बारे में पढ़ते हुए देखेंगे जो मेरे सहकर्मी फैला रहे हैं.’

असम कांग्रेस ने दत्ता को उनकी कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में उन्हें यह बताने के लिए कहा गया था कि उनकी कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news