अरविंद केजरीवाल अमित शाह से क्‍यों मिलना चाहते हैं, चिट्ठी का क्‍या है राज, जानें सबकुछ
Advertisement
trendingNow12558092

अरविंद केजरीवाल अमित शाह से क्‍यों मिलना चाहते हैं, चिट्ठी का क्‍या है राज, जानें सबकुछ

'आप' के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. जानें उस चिठ्ठी में क्‍या है, जिसके लिए अमित शाह से मिलना चाहते हैं केजरीवाल.

अरविंद केजरीवाल अमित शाह से क्‍यों मिलना चाहते हैं, चिट्ठी का क्‍या है राज, जानें सबकुछ

'आप' के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अमित शाह से मिलने का समय मांगा है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है. इसके बावजूद दिल्ली को अब अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है."

दिल्‍ली में सबसे अधिक हत्‍या
अरविंद केजरीवाल ने बताया है की भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में नंबर वन पर है. हत्या के मामलों में दिल्ली नंबर वन पर है. दिल्ली में जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हैं और खुलेआम फिरौती का कारोबार चला रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा है कि दिल्ली के हवाई अड्डों और स्कूलों को ईमेल और फोन कॉल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिल रहीं हैं. ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हैं.

जानें लेटर का राज
उन्होंने अपनी चिट्ठी में इस बात का भी जिक्र किया कि मैं पूरी दिल्ली में लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाने की जरूरत है. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर बनी हुई है. अरविंद केजरीवाल सहित आप नेता इस मसले पर भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोलते दिखाई दे रहे हैं. अरविंद केजरीवाल अपनी पदयात्रा, जनसभा और लोगों से मिलने के दौरान यह कहते नजर आ रहे हैं कि दिल्ली को देश-विदेश में अब क्राइम कैपिटल के नाम से जाना जा रहा है. इनपुट आईएएनएस से

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news