AAP को 10 दिन में 163.62 करोड़ का भुगतान करने का ‘नोटिस’ क्यों हुआ जारी, क्या है मामला?
Advertisement

AAP को 10 दिन में 163.62 करोड़ का भुगतान करने का ‘नोटिस’ क्यों हुआ जारी, क्या है मामला?

AAP News: सूत्रों ने कहा, ‘अगर ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो दिल्ली के उपराज्यपाल के पिछले आदेश के अनुसार समयबद्ध तरीके से सभी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें पार्टी की संपत्तियां कुर्क किया जाना भी शामिल है.’

AAP को 10 दिन में 163.62 करोड़ का भुगतान करने का ‘नोटिस’ क्यों हुआ जारी, क्या है मामला?

Political Advertising Controversy: आम आदमी पार्टी को कथित तौर पर सरकारी विज्ञापनों की आड़ में उसके राजनीतिक विज्ञापनों को प्रकाशित करवाने के लिए 163.62 करोड़ रुपये का वसूली नोटिस जारी किया गया है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम ने इस नोटिस के लिए बीजेपी पर हमला बोला है.

बता दें दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए ‘आप’ से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया था, जिसके एक महीने बाद यह घटनाक्रम देखने को मिला है.

10 दिन के अंदर करना होगा भुगतान
सूत्रों ने कहा कि सूचना एवं प्रचार निदेशालय (डीआईपी) द्वारा जारी वसूली नोटिस में राशि पर लगा ब्याज भी शामिल है और दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आप’ के लिए 10 दिन के अंदर पूरी राशि का भुगतान करना अनिवार्य है.

भुगतान करने पर होगी ये कार्रवाई
एक सूत्र ने कहा, ‘अगर ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो दिल्ली के उपराज्यपाल के पिछले आदेश के अनुसार समयबद्ध तरीके से सभी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें पार्टी की संपत्तियां कुर्क किया जाना भी शामिल है.’

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में अफ़सरों पर असंवैधानिक नियंत्रण का नाजायज़ इस्तेमाल देखिए, बीजेपी ने दिल्ली सरकार की सूचना विभाग सचिव ऐलिस वाज़ (IAS) से नोटिस दिलवाया है कि 2017 से दिल्ली से बाहर राज्यों में दिये गए विज्ञापनों का खर्चा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से वसूला जाएगा.’

सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली के अख़बारों में बीजेपी के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के विज्ञापन छपते हैं, पूरी दिल्ली में इनके मुख्यमंत्रियों के फोटो वाले सरकारी होर्डिंग लगे हैं. क्या इनका खर्चा बीजेपी मुख्यमंत्रियों से वसूला जाएगा?  क्या इसीलिए दिल्ली के अफ़सरों पर असंवैधानिक क़ब्ज़ा करके रखना चाहती है बीजेपी?’

(इनपुट - भाषा)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news