Train Derailed: सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, राजस्थान के पाली में हादसा
Advertisement

Train Derailed: सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, राजस्थान के पाली में हादसा

Train derailed in Rajasthan: एक यात्री ने बताया, ‘मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के 5 मिनट के भीतर, ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई. हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे.'

Train Derailed: सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, राजस्थान के पाली में हादसा

Rajasthan News:राजस्थान में पाली के पास सोमवार तड़के सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना जोधपुर संभाग के रजकियावास-बोमदरा खंड के बीच तड़के 3:27 बजे हुई. ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर जोधपुर जा रही थी. रेलवे की ओर से जोधपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना की गई है.

फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई
सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया, ‘बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 11 डिब्बे प्रभावित हुए. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.’

एक यात्री ने बताया, ‘मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के 5 मिनट के भीतर, ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई. हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे. 15-20 के भीतर मिनट, एंबुलेंस आ गई.’

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी

-जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646

-पाली मारवाड़ के लिए: 02932250324

सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे ने कहा कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए- 138 और 1072- पर भी संपर्क कर सकते हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news