लंबे, काले-घने और Silky बालों के लिए कारगर है मेथी-चावन का पानी, बस इस तरह करें उपयोग, shining मारेंगे hair
Advertisement

लंबे, काले-घने और Silky बालों के लिए कारगर है मेथी-चावन का पानी, बस इस तरह करें उपयोग, shining मारेंगे hair

हम आपके लिए एक ऐसा टॉनिक लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप काले-घने और लंबे बाल (black thick and long hair) आसानी से पा सकती हैं..

डिजाइन फोटो..

Hair care tips and treatment: कई लोग लंबे बालों (long hair) की चाहत रखते हैं, लेकिन उनकी ये चाहत कई बार पूरी नहीं हो पाती. लंबे और घने बाल काफी लोगों को अपनी ओर आकर्षत करते हैं. इसके लिए लोग कई ब्यूटी ट्रीटमेंट्स (beauty treatments) भी करवाते हैं, इसके बाद भी उन्हें रिजल्ट नहीं मिलता है.

ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा टॉनिक लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप काले-घने और लंबे बाल (black thick and long hair) आसानी से पा सकती हैं. 

क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स
हेयर एक्सपर्ट्स का मानना है कि मेथी और चावल का पानी (Fenugreek and rice water) बालों को मजबूती प्रदान करता है. ये दोनों ही चीजें किचन में आसानी से उपलब्ध होती हैं. इन प्राकृतिक सामग्री से अगर बालों (hair) को धोया जाए तो बालों की जड़ और लटें मजबूत होती हैं. साथ ही हेयरफॉल की परेशानी (hair fall problem) कम होती है. बालों की मजबूती के लिए इस टॉनिक का इस्तेमाल कर सकती हैं.

बालों के लिए क्यों खास है मेथी चावल का पानी (fenugreek rice water)
मेथी के दानों आयरन, प्रोटीन, फॉलिक एसिड, विटामिन ए, के, सी, पोटैशियम और कैल्शियम से भरपूर होता है. ये बालों को पोषण (hair nourishment) देने के साथ ही, डैमेज्ड, फ्रिजी, डल और ड्राय हेयर से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. वहीं चावल का पानी (rice water) कार्बोहाइड्रेट्स से भरपूर होता है जो बालों के लिए फायदेमंद है. इसमें मौजूद विटामिन ए, सी, डी, और ई बालों की खोई चमक वापस लाने में मदद करता है. साथ ही, बालों को सॉफ्ट और सिल्की (hair soft and silky) बनाने में चावल का पानी फायदेमंद है. 

इस तरह बनाएं ये टॉनिक

  1. आधा कप चावल, 3 चम्मच मेथी के दाने और पानी ये लें
  2.  रात भर 250 मिलीलीटर पानी में मेथी के दानों को रखें
  3. सुबह आधे कप चावल में एक कप पानी मिलाएं
  4. इसे 2 से 3 घंटे तक रहने दें
  5. फिर गैस की दोनों तरफ चावल और मेथी का पानी अलग-अलग चढ़ाएं
  6. धीमी आंच पर 5 से 7 मिनट तक रहने दें
  7. इसके बाद एक ही बर्तन में दोनों पानी को छान लें
  8. अब इसे ठंडा होने दें और एक दिन के लिए छोड़ें

उपयोग करने का तरीका

  • पहले हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लें
  • फिर इस टॉनिक को स्कैल्प और लटों पर लगाएं
  •  5 से 10 मिनट तक स्कैल्प का मसाज करें
  •  इसके बाद शावर कैप से बालों को ढ़कें
  • 15 से 20 मिनट रखने के बाद बालों को गर्म पानी से धो लें

ये भी पढ़ें; सिर्फ 1 आंवला इन पुरुषों के लिए कर सकता है कमाल, मिलते हैं गजब के फायदे

डिस्क्लेमर- खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओ ंपर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले हेयर एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Trending news