नया फोन खरीदते ही करें ये 4 काम, ज्यादातर लोग करते हैं लापरवाही, फिर लग जाती है हजारों की चपत
Advertisement
trendingNow11806588

नया फोन खरीदते ही करें ये 4 काम, ज्यादातर लोग करते हैं लापरवाही, फिर लग जाती है हजारों की चपत

Smartphone Protection: नया स्मार्टफोन खरीदने के दौरान अगर आपने नजरअंदाज किया तो मान कर चलिए कि आपको हजारों की चपत किसी भी वक्त लग सकती हैं.

नया फोन खरीदते ही करें ये 4 काम, ज्यादातर लोग करते हैं लापरवाही, फिर लग जाती है हजारों की चपत

Smartphone Care: अगर आप काफी समय से एक तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे थे और अब आखिरकार आप उस स्मार्टफोन को खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ काम स्मार्टफोन खरीदने के दौरान कर ही लेने चाहिए. दरअसल अगर आप स्मार्टफोन खरीदने के बाद इन कामों को नजरअंदाज कर देंगे तो इस बात की काफी संभावना है कि आगे चलकर कुछ ही महीनों में आपको हजारों रुपयों की चपत लग जाए. अगर आपको इस बारे में कोई भी अंदाजा नहीं है तो आज हम उन चार कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें स्मार्टफोन खरीदते ही आपको कर लेना चाहिए नहीं तो आपका नुकसान हो जाएगा.

स्मार्टफोन डैमेज प्रोटक्शन

स्मार्टफोन डैमेज प्रोटक्शन किसी भी यूजर के लिए बेहद ही जरूरी होता है क्योंकि अगर आपने एक तय अवधि के लिए इस प्लान को चुना है तो उस अवधि में अगर आपका स्मार्टफोन किसी भी तरह से डैमेज होता है, चाहे स्मार्ट फोन का डिस्प्ले टूट गया या फिर उसका कैमरा टूट जाए, फिर भी आपको उसे रिपेयर कराने के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. रिपेयरिंग के लिए जितनी भी कॉस्ट आएगी उसे इंश्योरेंस कंपनी ही भरेगी और आपका स्मार्टफोन पूरी तरह से रिपेयर करा कर ही आपको देगी.

टेंपर्ड ग्लास कवर

अगर आपने स्मार्टफोन डैमेज प्रोडक्शन नहीं खरीदा है तो आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के डिस्प्ले और इसके बैक पैनल पर टेंपर्ड कवर लगवा लेना चाहिए क्योंकि स्मार्टफोन अगर गलती से आपके हाथ से जमीन पर गिर जाएगा होने से यही ग्लास बचाएगा.

सिलिकॉन कवर

सिलिकॉन कवर आपके स्मार्टफोन की डिस्प्ले से लेकर इसके बैक पैनल पूरी तरह से सुरक्षित रखता है और किसी भी आघात के समय है इसे डैमेज से बचाता है. मार्केट से इसे आसानी के साथ सिर्फ ₹150 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.

कैमरा कवर

आजकल स्मार्टफोंस में कैमरा बम्प देखने को मिलता है और कुछ समय स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के बाद इसमें स्क्रैच पड़ जाते हैं जिसकी वजह से फोटो क्लिक करने में काफी समस्या होती है. एक बार जब आप अपने स्मार्टफोन पर कैमरा कवर को लगा देते हैं उसके बाद इस पर किसी तरह का स्क्रैच नहीं पड़ता है. इससे फोटोग्राफी में इससे कोई असर नहीं पड़ता है.

Trending news