Propose Day को बनाएं यादगार, Muffin Cake खिलाकर पार्टनर को करें इम्प्रेस
Advertisement

Propose Day को बनाएं यादगार, Muffin Cake खिलाकर पार्टनर को करें इम्प्रेस

मफिन केक (Muffin Cake) को तैयार करना बेहद आसान है, इसे आप घर में ही तैयार कर सकते हैं, आपको कुछ आसान तरीके को फॉलो करना होगा.

Propose Day को बनाएं यादगार, Muffin Cake खिलाकर पार्टनर को करें इम्प्रेस

नई दिल्ली: मफिन केक (Muffin Cake) दिखने में भले ही आम बर्थडे केक (Birthday Cake) के मुकाबले काफी छोटा लगता है, लेकिन इसके चाहने वालों की तादाद काफी ज्यादा है. प्रपोज़ डे (Propose Day) पर अगर आप अपने पार्टनर को ये कप केक खिलाएंगे तो उनके इम्प्रेस होने का चांस काफी ज्यादा है.

  1. घर ही बनाएं कप केक
  2. आसानी से होगा तैयार
  3. बेहद लजीज है ये डिश

कैसे करें पार्टनर को इम्प्रेस?

वेलेंटाइन वीक (Valentine's Week) के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज़ डे (Propose Day) मनाया जाता है. अगर आप इस दिन अपने पार्टनर के लिए कुछ खास प्लान कर रहे हैं तो उनके लिए घर ही में मफिन केक (Muffin Cake) तैयार कर सकते हैं. ये खाने में काफी लजीज होता है साथ ही इसे तैयार करना बेहद आसान है. 

यह भी पढ़ें- Propose Day 2022: क्यों मनाते हैं प्रपोज डे? अपने चाहने वालों से इस तरह करें इजहार-ए-इशक 

मफिर केक बनाने के लिए जरूरी सामान

मैदा - एक कप
कंडेंस्ड दूध - आधा  कप
दूध - आधा कप
रिफाइंड तेल - एक चौथाई कप
कोको पाउडर - एक चम्मच
चीनी का बुरादा - दो चम्मच
बेकिंग सोडा - आधा चम्मच
वनिला फ्लेवर - आधा  चम्मच
चीनी पाउडर - एक चौथाई चम्मच
स्प्रिंकल्स - एक चम्मच 

सबसे पहले क्या करें?

सबसे पहले एक बर्तन सामने रखें और उसमें आधा  कप कंडेंस्ड दूध डाल दें. इसके ऊपर बताई गई मात्रा में चीनी का बुरादा, कोको पाउडर, बेकिंग सोडा और वनिला एसेंस फ्लेवर डालकर मिला लें. अब इसमें मैदा और दूध मिक्स कर लें फिर रिफाइंड तेल डालकर अच्छी तरह मिलाई. इसके बाद मफिन केक शेप कागज के प्लेट में डाल दें और अच्छी तरह सेट होने दें

केक को अब बेक करें

मफिन केक शेप कागज के प्लेट को माइक्रोवेव अवन (Microwave Oven) में 200 डिग्री सेल्सियस पर 20 मिनट तक बेक करें, अवन से निकालने के बाद कप केक पर स्प्रिंकल से सजाएं, बीच में सिंगल कैंडल लगाने से इसकी खूबसूरती बढ़ाएं और आखिर में अपने पार्टनर को सर्व करें.

Trending news