videoDetails1hindi
Singham Again: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में एक्ट्रेस की एंट्री, Lady Singham होंगी Deepika Padukone
Rohit Shetty-Ranveer Singh सिम्बा (Simmba) और सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के बाद फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) के लिए टीमअप कर रहे हैं. इस फिल्म के एक गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी नजर आने वाली हैं. अब रोहित ने अनाउंस किया है कि दीपिका रोहित की अगली फिल्म में एक अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं...