इन 3 हॉलीवुड सुपरहीरोज से मिली थीं शक्तिमान को खूबियां, 24 साल बाद Mukesh Khanna का खुलासा
Advertisement

इन 3 हॉलीवुड सुपरहीरोज से मिली थीं शक्तिमान को खूबियां, 24 साल बाद Mukesh Khanna का खुलासा

24 Years of Shaktimaan: 'शक्तिमान' (Shaktimaan) बनकर हर भारतीय बच्चे के लिए सुपरहीरो देने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने शो के किरदार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत के पहले सुपरहीरो शो 'शक्तिमान' (Shaktimaan) के लिए आज तक देश के हर इंसान के दिल में प्यार है. यह वही सुपरहीरो था जो भारतीय संस्कृति के साथ अपनी सुपर पावर के जरिए हर चेहरे पर मुस्कान को लेकर आता था. इस किरदार को निभाकर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भी खुद पर लगा 'भीष्म पितामह' का टैग हटाया था और हर बच्चे के चहेते हो गए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस किरदार को गढ़ने में 3 हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरणा ली गई. चौंक गए न! चलिए आपको बताते हैं ये पूरा किस्सा...

शो को पूरे हुए 24 साल

दरअसल हाल ही में इस शो को 24 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर शो के लीड कलाकार  मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कई खुलासे किए हैं. मुकेश खन्ना ने बताया कि शो में शक्तिमान के उड़ने की तकनीक से लेकर गंगाधर के आगे के दांत हॉलीवुड फिल्म से कॉपी किए गए थे. 

डायरेक्टर दिनकर जानी से बातचीत

हाल ही में मुकेश खन्ना ने अपने यू्ट्यूब चैनल 'भीष्म  इंटरनेशनल' में 'द मुकेश खन्ना शो' के नाम से एक वीकली चैट बनाया है. इस सप्ताह इस शो के गेस्ट काफी खास रहे, जो मुकेश खन्ना के 'शक्तिमान' के डायरेक्टर दिनकर जानी थे. इस बातचीत में यह जानकारी खुद दिनकर और मुकेश खन्ना ने दी कि शक्तिमान के किरदार को गढ़ने में इन्होंने कहां-कहां से क्या लिया. 

किससे मिली क्या खूबी?

सुपरमैन - इस स्पेशल बातचीत के दौरान मुकेश ने कहा, 'मैं ये मानता था कि हम केवल सुपरमैन बना रहे हैं. सुपरमैन का दूसरा रूप क्लार्क कैंट भी प्रेस में काम करता है और गंगाधर भी प्रेस में ही काम करता है.' यानी आप समझ सकते हैं कि यह गंगाधर का पत्रकार वाला आइडिया 'सुपरममैन' से लिया गया था. 

मास्क - इस वीडियो में मुकेश खन्ना आगे कहते हैं, 'हमने शक्तिमान का उड़ना सुपरमैन से अलग किया था. हमने गोल-गोल घूमकर उड़ने की स्टाइल शक्तिमान को दिया. जो हॉलीवुड की सुपरहीरो वाली फिल्म 'मास्क' से प्रेरित रहा.' 

द नॉटी प्रोफेसर - आपको याद हो तो इस सीरियल में गंगाधर के आगे के दो दांत बाहर थे. मुकेश और दिनकर की बातचीत में यह बात सामने आई कि ये कंसेप्ट को हॉलीवुड फिल्म 'द नॉटी प्रोफेसर' में जैरी ल्यूस के किरदार से लिया था. बता दें कि इस फिल्म में भी किरदार के दो रूप दिखाए गए थे.'

इसे भी पढ़ें: 'Bigg Boss' फेम Arshi Khan को नहीं मिल रहा दूल्हा, Salman Khan से कर दी ऐसी अपील

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news