Ravi Dubey ने पत्नी सरगुन को स्पेशल अंदाज में किया B'day विश, कहा- 'द क्वीन'
भिनेता रवि दुबे (Ravi Dubey) अपनी पत्नी, अभिनेत्री सरगुन मेहता (Sargun Mehta) का जन्मदिन मनाने के लिए मुंबई से पंजाब तक गए.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: अभिनेता रवि दुबे (Ravi Dubey) अपनी पत्नी, अभिनेत्री सरगुन मेहता (Sargun Mehta) का जन्मदिन मनाने के लिए मुंबई से पंजाब तक दौरे पर गए. उन्होंने अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट पर पत्नी को विश करने के लिए एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को 'द क्वीन' कहा.
रवि ने ट्वीट में लिखा, 'बहुत बार मैंने आपके बारे में सोचकर आभार व्यक्त किया है. आपकी बच्ची जैसी मुस्कान के सहारे मैं जी रहा हूं. जन्मदिन मुबारक हो गुनगुन, आई लव यू मेरी छोटी. इस साल दुनिया को पता चलेगा कि आप सिर्फ क्वीन नहीं हो 'द क्वीन' हो.'
अभिनेता ने पोस्ट के साथ जन्मदिन की कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किया.
फिल्म 'किस्मत' में सरगुन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने वाले अभिनेता अम्मी विर्क ने भी अभिनेत्री के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक सरगुनई. वाहेगुरु जी आप पर आशीर्वाद बनाए रखें. यारी जिंदाबाद.'
VIDEO