Urfi Javed Paras Kalnawat: उर्फी ने दूसरी लड़की के साथ शेयर की एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत की फोटो, लिख दी ऐसी बात
trendingNow11339069

Urfi Javed Paras Kalnawat: उर्फी ने दूसरी लड़की के साथ शेयर की एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत की फोटो, लिख दी ऐसी बात

Urfi Paras Relationship: पारस कलनावत, जिन्होंने अनुपमा शो को छोड़ दिया (Paras Kalnawat Leaves Anupamaa), अब डांस रीएलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa) के नए सीजन में नजर आ रहे हैं. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने पारस की एक तस्वीर, किसी और लड़की के साथ शेयर की है और साथ में कुछ लिखा भी है..

 

Urfi Javed Paras Kalnawat: उर्फी ने दूसरी लड़की के साथ शेयर की एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत की फोटो, लिख दी ऐसी बात

Urfi Praises Ex Boyfriend Paras Kalnawat in Jhalak Dikhla Jaa: सोशल मीडिया स्टार और एक्टर उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने हद से ज्यादा बोल्ड लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं. एक और बात जिसकी वजह से हाल ही में उर्फी ने सुर्खियां बटोरी थीं, वो उनकी एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत (Paras Kalnawat) के साथ उनकी रिलेशनशिप थी. पारस, जो हाल ही में अनुपमा शो को छोड़ने के बाद खबरों में रहे, अब डांस शो झलक दिखला जा (Paras Kalnawat Jhalak Dikhla Jaa) में नजर आ रहे हैं. कुछ समय पहले उर्फी ने पारस की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो किसी और लड़की के साथ खड़े हुए हैं. इस तस्वीर के साथ दिया कैप्शन लोगों के ध्यान को आकर्षित कर रहा है.. 

Urfi ने दूसरी लड़की के साथ शेयर की एक्स Paras की फोटो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उर्फी, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम (Urfi Javed Instagram) स्टोरी को लेक चर्चा में हैं. उर्फी ने अपनी स्टोरी पर एक बॉयफ्रेंड पारस कलनावत (Urfi Javed Ex Paras Kalnawat) के पोस्ट को शेयर किया है. इस पोस्ट में पारस झलक दिखला जा की अपनी कोरियोग्राफर के साथ सेल्फी खींच रहे हैं. इसके बाद उर्फी ने एक और स्टोरी शेयर की है जिसमें पारस का डांस नजर आ रहा है. 

fallback

फोटो के साथ लिख दी ऐसी बात 

बता दें कि इस फोटो को शेयर करना अपने आप में एक बड़ी बात है लेकिन साथ में उर्फी की स्टोरी पर कुछ टेक्स्ट भी नजर आ रहा है. इस तस्वीर के साथ उर्फी ने लिखा है कि पारस और उनकी कोरियोग्राफर की जोड़ी उन्हें झलक में बेहद पसंद आ रही हैं. इसके साथ उर्फी ने दो 'प्यार भरे चेहरों' वाले इमोजी में लगाए हैं. इस तस्वीर को शेयर करते समय उर्फी जावेद ने पारस को तो टैग नहीं किया है लेकिन उनकी डांस पार्टनर श्वेता शारदा को जरूर मेंशन किया है. 

अगली स्टोरी में पारस को टैग करके उर्फी ने लिखा है कि वो पारस को अच्छा करते देख बहुत खुश हैं और साथ में हार्ट वाला इमोजी भी लगाया है. इस स्टोरी को रीपोस्ट करके पारस ने उर्फी को थैंक यू कहा है और यह भी बोला है कि उर्फी का यह कहना उनके लिए एक बहुत बड़ी बात है.   

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news