KBC 14: किसी कंटेस्टेंट ने 12 लाख तो किसी ने 25 लाख के इन सवालों पर मानी हार, क्या आप जानते हैं इनके सही जवाब
Advertisement

KBC 14: किसी कंटेस्टेंट ने 12 लाख तो किसी ने 25 लाख के इन सवालों पर मानी हार, क्या आप जानते हैं इनके सही जवाब

Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति (KBC 14) में कंटेस्टेंट कई बार मुश्किल सवालों पर अटक जाते हैं और गेम शो छोड़कर चले जाते हैं. आइए जानते हैं, ऐसे कौन-से मुश्किल सवालों पर लोग अटके.

अमिताभ बच्चन KBC 14

KBC 14 Amitabh Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) एक क्विज गेम रियलिटी शो है. इस शो में हर दिन कंटेस्टेंट आते हैं और अपने सामान्य ज्ञान की परीक्षा देते हुए शो से धनराशि जीत कर ले जाते हैं. केबीसी (KBC 14) की पॉपुलैरिटी हमारे देश में बहुत है. जैसे ही कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के टेलीकास्ट के दौरान सवाल स्क्रीन पर आता है, लोग घर बैठे भी सवालों का जवाब देने लगते हैं. वहीं जब वह जवाब सही निकलता है तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है. 

अमिताभ बच्चन हैं शो की जान 

कौन बनेगा करोड़पति शो (Kaun Banega Crorepati New Episode) की जान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हैं. वह अपनी दमदार आवाज के साथ शो को खूब रोमांच बना देते हैं. इस शो पर सामान्य ज्ञान की हर दिन नई परीक्षा होती है, अगर कभी आपको भी ऐसा मन करे कि आप अपने सामान्य ज्ञान को टेस्ट करना चाहते हैं, तो इस शो के मुश्किल सवालों का जवाब देने की कोशिश जरूर कीजिएगा. 

कौन- से हैं वो सवाल जिन्होंने लोगों मनवाई हार

सामान्य ज्ञान (General Knowledge Questions) की पूरी तैयारी करके आने वाले कंटेस्टेंट भी अक्सर इन सवालों पर अटक जाते हैं. वहीं गेम भी छोड़कर चले जाते हैं, आइए जानते हैं कौन-से हैं वो मुश्किल सवाल जिन्होंने लोगों से कराया था खेल क्विट. 
पहला सवाल- अंतरिक्ष यान में चंद्रमा तक जाने और पृथ्वी पर लौटने वाला पहला जानवर कौन-सा था? जवाब- कछुआ.

दूसरा सवाल- दुनिया के सबसे ऊंचे ज्ञात जीवित पेड़ का नाम क्या है, जो कैलिफोर्निया यूएस में स्थित है? जवाब- हाइपेरियन 

तीसरा सवाल- कोंकण रेलवे के निर्माण में सहायक कौन-सा टेक्नोक्रेट 'कर्मयोगी' नामक जीवनी का विषय है? जवाब- ई श्रीधरन. 

चौथा सवाल- दुनिया के सबसे कम उम्र के चेस ग्रैंड मास्टर कौन बने? जवाब- अभिमन्यु मिश्रा. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news