Dipika Kakar ने दुल्हन से चुराई लाइम लाइट, लोग बोले- 'ननद का दिन खराब कर दिया'
Dipika Kakar Trolled: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इस वक्त अपनी ननद की रिसेप्शन पार्टी को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. जहां, इस मौके पर नई दुल्हन के लुक ने लोगों को निराश किया तो वहीं दीपिका को अच्छा दिखने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है.
Trending Photos
)
Dipika at Saba reception: हाल ही में टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की बहन और सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim Reception) का मुंबई में रिसेप्शन रखा गया था. आपको बता दें कि सबा एक फेमस यूट्यूबर हैं. उनके रिसेप्शन में टीवी की दुनिया के कई मशहूर लोगों ने शिरकत की थी. ऐसे में इस मौके को खास बनाने में सबा की भाभी और मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
ननद की वजह से हो रही हैं ट्रोल
दरअसल, ननद सबा इब्राहिम के रिसेप्शन में दीपिका बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. पार्टी से एक वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था. वीडियो में सबा और उनके पति खालिद नियाज को भी डांस करते हुए देखा जा रहा है. सबा ने पर्पल रंग का हैवी वर्क वाला जोड़ा पहना हुआ था. हैवी चोकर और ईयरिंग्स के साथ उनके लाउड मेकअप ने हर किसी का ध्यान खींचा. ऐसे में लोगों को सबा का लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. इसके अलावा वो अपनी ड्रेस में सबा कुछ अनकंफर्टेबल भी नजर आईं. वहीं, दूसरी तरफ दीपिका एक ऑफ व्हाइट कलर के अनारकली में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. अब इस बात को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर दीपिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
बुरी फंसी दीपिका कक्कड़
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'शोएब और दीपिका अच्छे लग रहे हैं, लेकिन दुल्हन की ड्रेस जरा भी अच्छी नहीं है'. इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'दीपिका आपने ठीक नहीं किया, चांदनी चौक में इससे कहीं अच्छी ड्रेस मिल जाती. आपने सबा का खास दिन खराब कर दिया.' एक और ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'आज के दिन के लिए तो अच्छी ड्रेस ले लेतीं. दीपिका आपको शर्म आनी चाहिए. आपने सबा का लुक खराब कर दिया'. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग सबा के लुक के लिए दीपिका को ही जिम्मेदार मान रहे हैं. नेटिजन्स का कहना है कि दीपिका ने अपने लिए महंगी और डिजाइनर ड्रेस ली और ननद को सादा सा जोड़ा पहना दिया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर