Dipika Kakar Love Life: पहले पायलट से हुई थी शादी, फिर लिया तलाक, बदला धर्म और शोएब संग किया निकाह!
trendingNow11444002

Dipika Kakar Love Life: पहले पायलट से हुई थी शादी, फिर लिया तलाक, बदला धर्म और शोएब संग किया निकाह!

Dipika Kakar Shoaib Ibrahim: दीपिका कक्कड़ ने अपनी निजी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. कम वक्त में शादी जैसे रिश्ते का टूटना, फिर से प्यार और जमाने का उस पर ऐतराज.. लेकिन हर बार दीपिका ने डटकर हर परिस्थिति का सामना किया. 

Dipika Kakar Love Life: पहले पायलट से हुई थी शादी, फिर लिया तलाक, बदला धर्म और शोएब संग किया निकाह!

Dipika Kakar Marriage: दीपिका कक्कड़ ने ससुराल सिमर का नाम के सुपरहिट सीरियल से एक्टिंग में डेब्यू किया था. वो लीड एक्ट्रेस थीं तो उनके अपोजिट थे हैंडसम एक्टर शोएब इब्राहिम. लेकिन जिस वक्त दीपिका ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा वो पहले से शादीशुदा थी. उनकी पहली शादी पायलट रौनक सैम्सन से हुई थीं. चूंकि इंडस्ट्री में आने से पहले दीपिका खुद भी एयर होस्टेस थीं लिहाजा वहीं उनकी रौनक से मुलाकात हुई थी. पर कहा जाता है कि शादी के बाद दोनों के बीच रिश्ता कुछ ठीक नहीं रहा. दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ता रहा और आखिरकार उन्होंने इस खत्म होते रिश्ते को पूरी तरह से तोड़ने का फैसला ले लिया. दोनों ने आपसी सहमति से 2015 में तलाक ले लिया था. 

जिस वक्त दीपिका का तलाक हुआ उस वक्त वो ससुराल सिमर का कर रही थी. तलाक के कुछ समय बाद वो और शोएब एक दूसरे के नजदीक आने लगे. शुरुआत में होने वाली मीठी नोक-झोक कब प्यार में बदल गई किसी को पता नहीं चला. कुछ समय बाद मीडिया में भी इनके अफेयर की खबरें छपने लगीं लेकिन दोनों ने अपना मुंह बंद ही रखा. कहा जाता है कि कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने हमेशा साथ रहने का फैसला ले लिया था लेकिन दोनों के बीच दिक्कत थी धर्म की. दीपिका हिंदू थीं तो शोएब मुस्लिम. लेकिन इनके प्यार के बीच कोई दीवार नहीं आ सकी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

धर्म बदलकर बन गईं फैजा
आखिरकार दीपिका कक्कड़ ने धर्म बदलने का फैसला ले लिया और वो दीपिका से फैजा बन गईं. शोएब और फैजा(दीपिका) ने परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में निकाह किया और हमेशा एक दूसरे का साथ निभाने का वादा भी किया. इस वादे को दोनों आज भी पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं. दोनों जिंदगी के हर मोड़, हर खुशी, हर दुख में साथ खड़े दिखते हैं. वहीं खास बात ये रही कि धर्म बदलने के बाद भी दीपिका ने अपनी पहचान को उन्होंने मरने नहीं दिया. आज भी वो हर किसी के दीपिका ही हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर  

 

 

Trending news