Twitter पर रहा Mahesh Babu और Keerthy Suresh का जलवा, #ThisHappened2020 की लिस्ट में सबसे आगे
Advertisement

Twitter पर रहा Mahesh Babu और Keerthy Suresh का जलवा, #ThisHappened2020 की लिस्ट में सबसे आगे

हैशटैगदिसहैपेंड2020 ट्विटर रिपोर्ट में ऐसे दक्षिण भारतीय सितारों का नाम सामने आया है, जिनके ट्वीट्स सबसे अधिक बार रीट्वीट किए गए हैं. इसमें महेश बाबू (Mahesh Babu) और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) जैसे बड़े तेलुगु स्टार्स के नाम शामिल हैं. 

 

Twitter पर रहा Mahesh Babu और Keerthy Suresh का जलवा, #ThisHappened2020 की लिस्ट में सबसे आगे

नई दिल्ली: साउथ फिल्मों के चॉक्लेटी बॉय महेश बाबू (Mahesh Babu) और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ऐसे दक्षिण भारतीय सितारें हैं, जिनके द्वारा इस साल किए गए ट्वीट को सबसे अधिक बार रीट्वीट किया गया. हैशटैगदिसहैपेंड2020 ट्विटर रिपोर्ट ने तमिल और तेलुगू एंटरटेनमेंट के टॉप ट्वीट्स के बारे में अपनी रिपोर्ट में बताया कि महेश बाबू (Mahesh Babu) द्वारा अभिनेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan) को विश किए गए ट्वीट को सबसे अधिक बार रीट्वीट किया गया. 

पवन (Pawan Kalyan) के जन्मदिन पर महेश बाबू (Mahesh Babu) ने एक पुरानी तस्वीर साझा कर उन्हें विश किया था. महेश बाबू के बाद इस सूची में क्रमश: पवन कल्याण, विजय, जूनियर एनटीआर, सूर्या, अल्लू अर्जुन, राम चरण, धनुष, मोहनलाल और चिरंजीवी जैसे सितारें शामिल हैं.

अब अगर बात अभिनेत्रियों की करें, तो सूची में कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) अव्वल आई हैं. उनके बाद क्रमश: सामन्था अक्किनेनी, रश्मिका मंदाना, पूजा हेगड़े, तापसी, तमन्ना भाटिया, रकुल प्रीत सिंह, श्रुति हासन और तृष शामिल हैं. 

बता दें, हैशटैगदिसहैपेंड2020 ट्विटर रिपोर्ट (#ThisHappened2020 Twitter Report) में इस साल सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा की सबसे ज्यादा चर्चा रही. वहीं सितारों की लिस्ट में अमिताभ बच्चन भी सबसे आगे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Twitter ने बताए साल 2020 के सबसे चर्चित tweets, Big B से लेकर Dil Bechara की हुई सबसे ज्यादा चर्चा

Trending news