Sidharth Kiara Wedding Suryagarh Palace: जैसलमेर के सबसे महंगे पैलेस में फेरे लेंगे सिद्धार्थ-कियारा, एक कमरे का किराया डेढ़ लाख ; देखें INSIDE PHOTOS
Suryagarh Palace Inside Photos: विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की तरह कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने शादी के लिए राजस्थान को चुना. ये दोनों राजस्थान के मशहूर जैसलमेर शहर के लग्जरी सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) में शादी करेंगे. सूर्यगढ़ पैलेसे में शादी की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो तो 84 कमरे मेहमानों के लिए बुक किए गए हैं. शादी के फंक्शन तीन दिनों तक चलेंगे. ऐसे में हम आपको शादी को शाही बनाने वाले सूर्यगढ़ पैलेस की इनसाइड तस्वीरें दिखाते हैं. इसके साथ ही आपको बताते हैं कि इस पैलेस में एक कमरे का किराया एक दिन का कितना है.
इस पैलेस में शादी करेंगे सिद्धार्थ-कियारा

राजस्थान इन दिनों बॉलीवुड सितारों के लिए वेडिंग का बेस्ट डेस्टिनेशन बन गया है. बीते कई साल में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने राजस्थान को चुना. अब इस कड़ी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम जुड़ गया है.
लग्जरी पैलेस में लेंगे फेरे

सूर्यगढ़ पैलेस वैसे तो एक किला है जिसे अंदर से बेहतरीन होटल का लुक दिया गया है. इसमें वो सारी आधुनिक सुख सुविधाएं है जो इस होटल को एक्सपेंसिव और लग्जरी बनाती हैं.
1 लाख से ज्यादा है एक दिन का किराया

सूर्यगढ़ पैलेस में हर कमरे का इंटीरियर और थीम एकदम अलग है. अगर आप 3 बेडरूम वाला रूम लेंगे तो एक रात का आपको 1 लाख 30 हजार रुपये देना होगा.
कियारा-सिद्धार्थ ने बुक किए 84 कमरे

रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी शादी के लिए 84 कमरे बुक किए हैं.इतना ही नहीं मेहमानों को लिए करीबन 70 से ज्यादा लग्जरी कारों का भी इंतजाम किया गया है.
'शेरशाह' से शुरू हुई लव स्टोरी

आपको बता दें, कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी 'शेरशाह' फिल्म से शुरू हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे. यहां तक कि आए दिन सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे के घर के बाहर भी स्पॉट होते रहे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़



