Photo Details1730303
photoDetails1hindi

Bollywood Actors: बेसब्री से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं ये एक्टर्स, दांव पर लगा है करियर!

Bollywood Actors Who Need Hit: यूं तो सलमान खान की एक के बाद एक फिल्म रिलीज हो रही है तो जल्द ही प्रभास भी आदिपुरुष लेकर आने वाले हैं. लेकिन फिर भी इन एक्टर्स को एक अदद हिट फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि इनका करियर अब दांव पर लगा है.

सलमान का नहीं चल रहा जादू

1/5
सलमान का नहीं चल रहा जादू

Salman Khan: सलमान खान की राधे के बाद किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई. यानि सलमान की फिल्मों का जादू फिलहाल नहीं चल पा रहा है. ऐसे में भाईजान को भी जबरदस्त हिट फिल्म की दरकार है.

रणवीर को भी एक हिट की है दरकार

2/5
रणवीर को भी एक हिट की है दरकार

Ranveer Singh: 83, सर्कस जैसी फिल्मों का हश्र बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा वो तो आपने देखा ही. यानि रणवीर सिंह को बेसब्री से एक हिट का इंतजार है लेकिन उनका वो इंतजार कब पूरा होगा ये फिलहाल कोई नहीं जानता. हो सकता है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से उनका ये सूखा पूरा हो जाए.

 

प्रभास भी हिट के इंतजार में

3/5
प्रभास भी हिट के इंतजार में

Prabhas: बाहुबली से रातों रात ग्लोबल स्टार बने प्रभास की साहो फ्लॉप रही थी. लिहाजा वो भी काफी समय से हिट फिल्म के इंतजार में हैं. उम्मीद है कि आदिपुरुष से प्रभास की किस्मत फिर से पलट सकती है. इस फिल्म को लेकर काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.

 

आयुष्मान खुराना की भी फ्लॉप हो रहीं फिल्में

4/5
आयुष्मान खुराना की भी फ्लॉप हो रहीं फिल्में

Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना ने एक दौर में एक के बाद एक हिट फिल्म दी लेकिन कुछ सालों से उनकी हर फिल्म फ्लॉप ही साबित हो रही है. अनेक, ऐन एक्शन हीरो, डॉक्टर जी उनकी फिल्म फ्लॉप रही. ऐसे में आयुष्मान को भी करियर बचाने के लिए हिट फिल्म की दरकार है.

अर्जुन कपूर को भी चाहिए एक हिट

5/5
अर्जुन कपूर को भी चाहिए एक हिट

Arjun Kapoor: अर्जुन कपूर भी यूं तो अलग तरह की फिल्मों में कुछ यूनिक और दमदार किरदार निभाते दिख रहे हैं लेकन बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में कमाल नहीं कर पा रहीं. ऐसे में अर्जुन कपूर को भी एक हिट की दरकार है जो उनके करियर को रफ्तार दे सके.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

photo-gallery