Urfi Javed Dress: नीली सीपियों से ढका उर्फी ने बदन, जलपरी बनकर दिखाई कातिल अदाएं
topStories1hindi1623669

Urfi Javed Dress: नीली सीपियों से ढका उर्फी ने बदन, जलपरी बनकर दिखाई कातिल अदाएं

Urfi Javed Bold Outfits: उर्फी जावेद की पहचान है उनका पहनावा जिसकी वजह से वो हमेशा छाई रहती हैं. उनके अतरंगी अंदाज तो आपने कई बार देखें हैं लेकिन जब ये हसीना जलपरी बनकर आई तो लोगों के मुंह खुल के खुले ही रह गए.

Urfi Javed Dress: नीली सीपियों से ढका उर्फी ने बदन, जलपरी बनकर दिखाई कातिल अदाएं

Hotness Overloaded: उर्फी को भीड़ में अलग दिखना पसंद है और इसके लिए वो जो बन पड़े वो करती हैं. फिलहाल तो वो अपने अतरंगी फैशन को लेकर खबरो में रहती हैं. इधर उधर कट लगे कपड़े ही नहीं उर्फी बल्कि रंग हो या फॉइल पेपर...हर चीज से बदन ढक लेती हैं लेकिन हद तब हो गई जब उन्होंने समंदर में मिलने वाली एक खास चीज से ड्रेस बना डाली. हम बात कर रहे हैं सीप की जिसकी मदद से उर्फी ने ऐसी ड्रेस बनाई कि देखने वालों के होश ही उड़ गए. 


लाइव टीवी

Trending news