Tiger Shroff Girlfriend: दिशा संग ब्रेकअप के बाद ‘दीशा’ को डेट कर रहे टाइगर, डेढ़ साल से हैं रिश्ते में!
Tiger Shroff and Deesha Dhanuka: खबर है कि दिशा पाटनी को पूरी तरह भुलाकर अब टाइगर श्रॉफ किसी और के प्यार में पूरी तरह डूब गए हैं और जिस पर टाइगर का दिल आया है वो हैं दीशा धानुका.
Trending Photos
)
Who is Deesha Dhanuka: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) सिर्फ अपनी फिट फिजिक को लेकर ही चर्चा में नहीं रहते बल्कि अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने ही रहते है. अब तक उनका नाम दिशा पाटनी (Disha Patani) संग लव अफेयर और ब्रेकअप के चलते चर्चा में रहा लेकिन अब खबर आ रही है कि टाइगर फिर से प्यार में पड़ गए हैं. वो दीशा धानुका (Deesha Dhanuka) नाम की लड़की को डेट कर रहे हैं और दोनों एक दूसरे संग डेढ़ साल से रिश्ते में हैं. अब जैसे ही ये खबर आई तो हर कोई दीशा धानुका के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है.
कौन हैं दीशा धानुका?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल जून-जुलाई से टाइगर और दीशा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब सवाल ये कि आखिर दीशा धानुका हैं कौन...क्या वो भी बॉलीवुड और एक्टिंग से ही ताल्लुक रखती हैं. जो जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में छपी हैं उसके मुताबिक वो एक प्रोडक्शन हाउस में किसी ऊंची पॉजिशन पर हैं. दोनों की मुलाकात कब और कैसे हुई और कैसे ये दोनों एक दूसरे के नजदीक आए ये फिलहाल जानकारी नहीं हैं लेकिन कहा जा रहा है कि दिशा पाटनी से ब्रेकअप के कुछ महीने बाद ही टाइगर की जिंदगी में दीशा आईं.
पिछले साल दिशा पाटनी से हुआ ब्रेकअप
बीते साल करण जौहर के शो कॉफी विद करण में टाइगर श्रॉफ ने खुद को सिंगल बताया था और उससे पहले से ही दिशा संग उनके ब्रेकअप की खबरें आने लगी थीं. कहा जा रहा है कि दिशा शादी का कमिटमेंट टाइगर से चाहती थीं लेकिन टाइगर फिलहाल राजी नहीं थे. इसी वजह से दोनों अलग हुए. अब ब्रेकअप के डेढ़ साल बाद जहां टाइगर की जिंदगी में किसी और लड़की की एंट्री बताई जा रही है तो वहीं दिशा पाटनी का नाम भी उनके खास दोस्त के साथ जोड़ा जा रहा है जिनके साथ इन दिनों दिशा हर जगह नजर आती हैं.