Tiger-Disha Together: इवेंट में साथ दिखा ये एक्स कपल, यूजर्स ने नोटिस कर ली रिश्ते की ये खास बात!
trendingNow11762153

Tiger-Disha Together: इवेंट में साथ दिखा ये एक्स कपल, यूजर्स ने नोटिस कर ली रिश्ते की ये खास बात!

Disha Patani Tiger Shroff: ब्रेकअप के बाद ये पहला मौका था जब टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को साथ में स्पॉट किया गया. लेकिन इस बीच इनके रिश्ते को लेकर यूजर्स ने एक बात नोटिस कर ली.

Tiger-Disha Together: इवेंट में साथ दिखा ये एक्स कपल, यूजर्स ने नोटिस कर ली रिश्ते की ये खास बात!

Disha Patani Tiger Shroff News: दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने भले की कभी खुलकर अपने प्यार का इजहार नहीं किया लेकिन ये जगजाहिर था कि ये एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं बीते साल खबर आई कि दोनो का ब्रेकअप हो चुका है और अब ब्रेकअप के बाद शनिवार को दोनों फिर साथ दिखे. दोनों को एक इवेंट में साथ देखा गया. दोनों एक दूसरे से बात करते दिखे लेकिन फिर भी यूजर्स ने ब्रेकअप के बाद की हिचकिचाहट को नोटिस कर ही लिया. 

पास रहकर भी दिखी एक दूरी

दिशा और टाइगर इस वीडियो में एक दूसरे को स्माइल पास करते और बात करते दिख रहे हैं लेकिन फिर भी एक अनकही दूरी भी कायम है. दोनों के बीच ब्रेकअप के बाद की हिचकिचाहट भी साफ नजर आ रही है. जिसे लोगों ने नोटिस कर लिया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

ये पहला मौका था जब ब्रेकअप के बाद टाइगर और दिशा साथ दिखे हों. हालांकि दोनों ने कभी अपने प्यार को खुलकर स्वीकार नहीं किया. उन्होंने हमेशा खुद को एक दूसरे का दोस्त बताया. पिछले साल जब वो कॉफी विद करण में दिखे तो उनसे ब्रेकअप को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने इससे साफ-साफ इंकार कर दिया. खबरों की माने तो दिशा पाटनी अब अपने रिश्ते को एक पहचान देने की बात कह रही थीं और वो चाहती थीं कि टाइगर उनसे शादी कर लें. लेकिन टाइगर करियर के इस मोड़ पर शादी करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं थे. लिहाजा दोनों के बीच बात बिगड़ी और इन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया था.    

लॉकडाउन में साथ बिताया था वक्त
कहा जाता है कि लॉकडाउन में दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ के परिवार के साथ ही रही थीं. दोनों ने साथ में उस समय काफी समय बिताया. दिशा आज भी टाइगर के परिवार के काफी करीब हैं. आज भी कृष्णा श्रॉफ के साथ दिशा वक्त बिताती नजर आती हैं.   

Trending news