Urfi Javed New Look: ब्रालेस होकर उर्फी ने पतली डोरी से ऐसे बांधा टॉप कि देखने वालों ने बंद कर ली आंखें, आप भी संभलकर खोलें ये फोटो!
Urfi Javed ने अपने नए लुक की झलक दिखाई है और फैंस इस तस्वीर को देखकर चौंक गए हैं! ब्रालेस होकर एक्ट्रेस ने एक काले कपड़े को पतली डोरी से इस तरह बांधा है कि देखने वाले अपनी आंखें बंद कर लेंगे! आप भी संभालकर देखें उर्फी की लेटेस्ट फोटो...
Trending Photos

Urfi Javed Latest Photo: इंडस्ट्री में ऐसी कई सारी हसीनाएं हैं जो अपने काम से ज्यादा अपने सोशल मीडिया की वजह से फेमस हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) भी हैं; जिन्होंने कई टीवी शोस में काम किया है लेकिन पॉपुलैरिटी और फेम उन्हें अपने अतरंगी फैशन सेंस और बोल्ड लुक्स वाले फोटोस और वीडियोस से ही मिले हैं. उर्फी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और एक्ट्रेस ने थोड़ी देर पहले अपने नए लुक की एक झलक अपने फैंस को दिखाई और फोटो देखकर उर्फी के फैंस के होश उड़ गए हैं. हर बार लोगों को लगता है कि उर्फी अब कुछ और नया नहीं कर सकेंगी लेकिन वो फिर सबको चौंका देती हैं. उर्फी की इस लेटेस्ट फोटो को देखने से पहले देख लें कि आपके आस-पास कोई न हो!